मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में 121.52 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, नैनीताल विंटर कार्निवाल में भी पहुंचे, ऐपण प्रतियोगिता व गायन प्रतियोगिता भी हुई…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में 121.52 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 25 दिसंबर 2025 (CM in Nainital Winter Carnival)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद नैनीताल को बड़ी विकास सौगात देते हुए कुल 121 करोड़ 52 लाख 46 हजार रुपये की लागत से 13 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर 30 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत की दो योजनाओं का लोकार्पण तथा 90 करोड़ 86 लाख 46 हजार रुपये की लागत की 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। साथ ही 42 करोड़ 77 लाख 31 हजार रुपये की लागत से बनने वाली बहुप्रतीक्षित मेट्रोपोल सर्फेस पार्किंग का भूमि पूजन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
लोकार्पण की गई प्रमुख योजनाओं में 29 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से सूखाताल झील को रिचार्जिंग जोन एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का कार्य शामिल है। इस योजना के अंतर्गत सूखाताल का संवर्धन व सौंदर्यीकरण, दो झीलों का निर्माण, उनके मध्य डक्ट, जल शुद्धता के लिए एयरेशन प्लांट, नौ दुकानों, शौचालय ब्लॉक, मुख्य मार्ग से लिफ्ट व ट्रांजिट भवन तथा झील के चारों ओर पैदल पथ का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पुस्तकालय भवन की संरचनात्मक दृढ़ता एवं पुनरुद्धार का कार्य पूरा किया गया। देखें संबंधित वीडिओ :
शिलान्यास की गई योजनाओं में बेतालघाट विकासखंड में दूनीखाल से रातीघाट पाडली मोटर मार्ग पर 9 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से प्री-स्ट्रेस सेतु का निर्माण, नैनीताल जिला मुख्यालय में 34 करोड़ 3 लाख रुपये की लागत से ऑटोमेटेड मैकेनाइज्ड मल्टीलेवल पार्किंग, रामनगर में 38 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से बहुमंजिला पार्किंग निर्माण शामिल है। देखें संबंधित वीडिओ :
इसके साथ ही रामनगर क्षेत्र में पेयजल नलकूपों पर सर्वो वोल्टेज स्टेबलाइजर की स्थापना, बेतालघाट में लिफ्ट सिंचाई योजना, हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी व रामनगर विधानसभा क्षेत्रों में विद्यालयों की मरम्मत एवं निर्माण, तथा गोला नदी के दानीजाला में रिवर क्रॉसिंग केबल निर्माण जैसी योजनाओं का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये सभी योजनाएं जनपद नैनीताल के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने, पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने, जनोपयोगी सेवाओं के विस्तार और रोजगार के नए अवसर सृजित करने में अहम भूमिका निभाएंगी। देखें संबंधित वीडिओ :
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं, ताकि आम जनता को इनका सीधा लाभ मिल सके। इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी डॉ अनिल कपूर डब्बू, दिनेश आर्या, नवीन वर्मा, मंडी परिषद सलाहकार मनोज जोशी, कुमाऊं आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टीसी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। देखें संबंधित वीडिओ :
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल विंटर कार्निवाल में की सहभागिता
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पर्यटन नगरी नैनीताल में आयोजित विंटर कार्निवाल में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने शीतकालीन पर्यटन को जनदृआंदोलन का स्वरूप देने का आह्वान करते हुए कहा कि शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव है। उन्होंने कहा कि नैनीताल विंटर कार्निवाल उत्तराखंड की आस्था, संस्कृति, परंपरा और स्वाभिमान का उत्सव है, जो “विकास भीदृविरासत भी” की अवधारणा को साकार करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शीतकालीन यात्रा आह्वान के बाद राज्य में पर्यटन को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं। युवा ट्रेकिंग गाइड, होम-स्टे, होटल एवं पर्यटन से जुड़े अन्य कार्यों से आत्मनिर्भर बन रहे हैं, जिससे पलायन में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन पर्यटन से लोक कलाकारों, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन और स्थानीय उत्पादों को नया बाजार मिलेगा। सरकार विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों, कानून व्यवस्था और पारदर्शिता को भी सुदृढ़ कर रही है। देखें संबंधित वीडिओ :
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या, विधायक बंशीधर भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, आयुक्त कुमाऊं व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, देशभर से आए पर्यटक एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सात वर्षों बाद भव्य स्वरूप में लौटा विंटर कार्निवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि सात वर्षों के अंतराल के बाद इतने भव्य स्वरूप में आयोजित विंटर कार्निवाल के माध्यम से पर्यटकों को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, परंपराएं और प्राकृतिक सौंदर्य नजदीक से देखने का अवसर मिला है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, बोट रेस, झांकियाँ, लाइट एंड साउंड शो, बैंड प्रस्तुतियाँ, ट्रेकिंग, एस्ट्रो टूरिज्म और आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग जैसी गतिविधियों ने कार्निवाल को विशेष बना दिया।
मानसखंड व धार्मिक पर्यटन को मिल रही नई पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार केदारखंड की तर्ज पर मानसखंड क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों के पुनरुत्थान एवं सौंदर्यीकरण पर कार्य कर रही है। नैना देवी मंदिर, कैंची धाम, हनुमानगढ़ी, मुक्तेश्वर धाम सहित अनेक धार्मिक स्थलों का विकास किया जा रहा है। इसके साथ ही वेलनेस, एडवेंचर, फिल्म शूटिंग और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उत्तराखंड को वैश्विक पहचान दिलाई जा रही है।
शीतकालीन यात्रा, होम-स्टे और रिवर्स पलायन
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्षभर पर्यटन की निरंतरता बनाए रखने के लिए “शीतकालीन यात्रा” की शुरुआत की गई है। प्रदेश में संचालित सैकड़ों होम-स्टे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। पलायन निवारण आयोग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में रिवर्स पलायन में 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
सख्त कानूनों से सुरक्षित हो रही देवभूमि
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार देवभूमि की पहचान और डेमोग्राफी की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा 10 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि अतिक्रमण मुक्त, 500 से अधिक अवैध निर्माण ध्वस्त, सख्त भू-कानून, दंगारोधी कानून, समान नागरिक संहिता और नकल विरोधी कानून लागू किए गए हैं। पिछले साढ़े चार वर्षों में 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है तथा 100 से अधिक नकल माफियाओं को जेल भेजा गया है।
स्वदेशी अपनाने की अपील
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के “स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ” के मंत्र को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम है।
विंटर कार्निवाल में ऐपण कला का उत्सव, 75 प्रतिभागियों ने दिखाई लोककला की छटा
नैनीताल। विंटर कार्निवाल के अंतर्गत लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल द्वारा ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 75 प्रतिभागियों ने भाग लेकर कुमाऊं की पारंपरिक लोककला का मनोहारी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए ऐसे आयोजनों का निरंतर होना आवश्यक है और ऐपण जैसी पारंपरिक विधाओं को आधुनिक सोच के साथ जोड़कर आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
प्रतियोगिता में लक्ष्मी चौकी, धुलिअर्घ की चौकी, जनेव चौकी और नवदुर्गा चौकी विषयों पर ऐपण बनाए गए। निर्णायक की भूमिका ज्योति शाह और जानकी साह ने निभाई। निर्णायकों के निर्णय के अनुसार प्रथम पुरस्कार निहारिका साह, द्वितीय पुरस्कार रीता पोखरिया और तृतीय पुरस्कार अंकिता रौतेला को प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार सुमन पंत और अनुष्का को मिला। इसके अलावा प्रतिभागी पुरस्कार के रूप में 45 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिनमें नीमा जोशी, मंजू पांडे, अंजलि, आशा बिष्ट, ममता भाकुनी सहित अन्य शामिल रहीं।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष आभा साह, सचिव सरिता त्रिपाठी सहित रमा भट्ट, खष्टी बिष्ट, रानी साह, विनीता पाण्डेय, दीपा पांडे, हेमा भट्ट, जीवन्ती भट्ट, गीता साह, प्रेमा अधिकारी, नीरु साह, रमा लोहनी, सविता कुलारा, दया कुंवर, दीपिका विनवाल, अनुराधा भट्ट, मीनाक्षी कीर्ति, सरिता सिराला, वंदना, भावना साह, पल्लवी सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। आयोजन के माध्यम से ऐपण कला को नई पीढ़ी तक पहुंचाने और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का संदेश दिया गया।
विंटर कार्निवाल की गायन प्रतियोगिता में 4 वर्षीय अगस्त्य साह ने राम स्तुति गाकर बांधा समां
नैनीताल। विंटर कार्निवाल के अंतर्गत आयोजित सिंगिंग प्रतियोगिता में चार वर्षीय अगस्त्य साह ने अपनी मधुर प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। नन्हे अगस्त्य ने राम स्तुति गाकर ऐसा समां बांधा कि दर्शक भावविभोर हो उठे। प्रस्तुति के बाद दशकों ने खड़े होकर तालियों के साथ बच्चों में बढ़ते संस्कारों की सराहना की।
अगस्त्य साह अमेरिकन किड्स स्कूल में नर्सरी के छात्र हैं। वे भाजपा नेत्री अमिता साह और जनहित संगठन के उपाध्यक्ष अशोक साह के पोते हैं। अगस्त्य के पिता आदित्य साह उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हैं, जबकि माता बिड़ला कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इतनी कम उम्र में राम भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति ने न केवल प्रतियोगिता को यादगार बना दिया, बल्कि यह भी संदेश दिया कि संस्कार और संस्कृति की नींव बचपन से ही मजबूत की जा सकती है। विंटर कार्निवाल में अगस्त्य की प्रस्तुति दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (CM in Nainital Winter Carnival) :
CM in Nainital Winter Carnival, Chief Minister Pushkar Singh Dhami Nainital Development Projects, Nainital 121 Crore Development Schemes Inauguration, Uttarakhand CM Dhami Nainital Winter Carnival Visit, Nainital Infrastructure And Tourism Development, Mussoorie Kumaon Region Development Projects, Nainital Parking And Urban Development Plan, Uttarakhand Winter Tourism Promotion By Government, Nainital Cultural And Winter Carnival Highlights, Uttarakhand Development Works 2025 Nainital, Nainital Tourism And Employment Generation, #UttarakhandNews #NainitalNews #PushkarSinghDhami #UttarakhandDevelopment #NainitalDevelopment #WinterCarnivalNainital #UttarakhandTourism #HindiNews #GovernmentProjects #DevbhoomiUttarakhand
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
