(Dhami on Ankita Bhandari Case)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 8 जनवरी 2026 (Update-Ankita Bhandari Case)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद से जुड़े अंकिता भंडारी प्रकरण (Ankita Bhandari Murder Case) को लेकर राज्यभर में चल रहे सामाजिक और राजनीतिक विमर्श के बीच पीड़िता के माता-पिता ने राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री से भेंट कर सीबीआई जांच (CBI Investigation) सहित चार अहम मांगें सामने रखीं। इस मुलाकात ने एक बार फिर इस प्रश्न को केंद्र में ला दिया है कि क्या वर्तमान विवेचना से पीड़ित परिवार को पूर्ण न्याय मिल पाएगा और क्या प्रकरण में उठ रहे वीआईपी भूमिका के आरोपों की निष्पक्ष जांच संभव है। पढ़ें पूर्व संबंधित समाचार : अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ऑडियो-वीडियो विवाद में नया मोड़, उर्मिला सनावर देहरादून पहुंचीं, जांच और बयानबाजी से बढ़ी हलचल

यह भी पढ़ें :  खुशखबरी ! अब घर बैठे मिलेगी सत्यापित खतौनी, छह राजस्व पोर्टल शुरू

 

(Update-Ankita Bhandari Case) देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से की  मुलाकात | उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के अंकिता भंडारी प्रकरण ने केवल एक परिवार को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को झकझोर दिया है। सड़क से लेकर सामाजिक माध्यम तक उठ रहे सवालों के बीच अब पीड़िता के माता-पिता ने सीधे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से मुलाकात कर अपनी पीड़ा और आशंकाएं साझा की हैं। उनका कहना है कि मामले में बार-बार एक प्रभावशाली व्यक्ति की भूमिका सामने आ रही है, ऐसे में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation – CBI) से जांच कराए बिना सच्चाई सामने आना कठिन है। यह मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इससे पहले कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल भी सीबीआई जांच की मांग उठा चुके हैं।

प्रकरण की पृष्ठभूमि और मुख्यमंत्री से मुलाकात-भावुक माहौल में रखी गईं मांगें

राजधानी देहरादून के कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात का माहौल बेहद भावुक बताया गया। अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी (Ankita Bhandari’s Father Virendra Bhandari) और माता सोनी देवी (Ankita Bhandari’s Mother Soni Bhandari) ने मुख्यमंत्री के समक्ष विस्तार से अपनी पीड़ा रखी। उन्होंने कहा कि विवेचना के दौरान कई ऐसे बिंदु सामने आए हैं, जिनसे संदेह और गहराता है। विशेष रूप से एक वीआईपी (VIP) की कथित भूमिका को लेकर परिवार आशंकित है। उनका तर्क है कि यदि जांच किसी स्वतंत्र केंद्रीय एजेंसी (Central Agency) से होगी, तभी निष्पक्षता पर लोगों का भरोसा बन पाएगा।

सीबीआई जांच सहित चार प्रमुख मांगें

परिजनों ने सीबीआई जांच के अलावा तीन अन्य मांगें भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं, जिनमें विवेचना (Investigation) की पारदर्शिता, सभी साक्ष्यों की निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को नियमित रूप से प्रगति की जानकारी देना शामिल है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सरकार के लिए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता है और उनकी भावनाओं के अनुरूप आगे की कार्रवाई की दिशा तय की जाएगी।

सरकार और समाज पर पड़ता प्रभाव

यह प्रकरण केवल एक आपराधिक घटना तक सीमित नहीं रहा है। इसने राज्य की कानून-व्यवस्था, न्याय प्रक्रिया और शासन की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े किए हैं। ऐसे मामलों में जब पीड़ित परिवार स्वयं सीबीआई जांच की मांग करता है, तो यह संकेत देता है कि स्थानीय विवेचना पर भरोसा डगमगा रहा है। यही कारण है कि यह विषय शासन, नीति और न्याय व्यवस्था से सीधे जुड़ जाता है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के 7 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 365 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती का प्रस्ताव, जल्द चयन बोर्ड को भेजा जाएगा अधियाचन...

विवेचना से जुड़ा दूसरा घटनाक्रम और आगे की प्रक्रिया-अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बयान और साक्ष्य

अंकिता भंडारी केस: बढ़ी सरगर्मी...सीएम ने लगाई माता- पिता की मंशा पर मुहर,  आज उर्मिला से Sit करेगी पूछताछ - Ankita Bhandari Case Urmila Sanawar Is  Ready For Narco Test Sit ...इसी प्रकरण से जुड़े घटनाक्रम में राजधानी देहरादून में उर्मिला सनावर (Actress Urmila Sanovar) ने स्वयं पुलिस विवेचना के तहत उपस्थित होकर अपने बयान दर्ज कराए हैं। नेहरू कालोनी और डालनवाला थानों में दर्ज अभियोगों के संबंध में उन्होंने विवेचकों को बयान दिए, जिनकी ऑडियो और वीडियो अभिलेखन भी किया गया। उर्मिला सनावर की ओर से पुलिस को एक ऑडियो क्लिप भी सौंपी गई है, जिसे विधि विज्ञान प्रयोगशाला (Forensic Science Laboratory – FSL) भेजा जा रहा है, ताकि उसकी प्रमाणिकता की जांच हो सके।

पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह (Dehradun SSP Ajay Singh) के अनुसार अब तक सामाजिक माध्यम पर प्रसारित सामग्री के अलावा कोई अतिरिक्त ठोस साक्ष्य सामने नहीं आया है। उर्मिला सनावर ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी प्रार्थना पत्र सौंपा है, जिस पर स्थानीय खुफिया इकाई (Local Intelligence Unit – LIU) से रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट और खुफिया जांच के बाद ही अगला कदम तय होगा।

आगे की उम्मीद

अंकिता भंडारी प्रकरण में अब सबकी निगाहें सरकार के अगले निर्णय पर टिकी हैं। क्या सीबीआई जांच की मांग स्वीकार होगी। क्या इससे पीड़ित परिवार और समाज को न्याय की उम्मीद मजबूत होगी। यह प्रश्न इसलिए भी अहम हैं क्योंकि ऐसे मामलों का असर भविष्य में कानून, नीति और प्रशासनिक विश्वास पर पड़ता है। न्याय की प्रक्रिया जितनी पारदर्शी होगी, उतना ही समाज का भरोसा मजबूत होगा।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में फर्जी गाइड ने पर्यटक की कार लेकर की क्षतिग्रस्त, मालरोड पर पेड़ और डस्टबिन से टकराकर हुआ फरार, पुलिस तलाश में जुटी

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Update-Ankita Bhandari Case) :

Update-Ankita Bhandari Case, Uttarakhand Crime Case Analysis, Nainital District Breaking News, CBI Inquiry Demand Uttarakhand, Justice System In Uttarakhand, Dehradun State Level News, Victim Family Demands CBI, Uttarakhand Government Response News, Crime Investigation Updates India, Social Media Impact On Justice, Hindi Crime News Uttarakhand, Political Reaction To Crime Case, Law And Order Uttarakhand News, Forensic Investigation India, Public Trust In Justice System, Human Impact Of Crime Cases, #UttarakhandNews #NainitalNews #DehradunNews #CBIInquiryDemand #JusticeForVictim #HindiNews #CrimeInvestigation #StateGovernmentResponse #SocialMediaDebate

Avatar of डॉ.नवीन जोशी

By डॉ.नवीन जोशी

डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड' के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed