(UK High Court 2 Major Orders) (In Banbhulpura Riot Case-High Court on Bail) (High Court Postpones Silver Jubilee Celebrations,
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 जनवरी 2026 (Justice Siddharth Sah Oath)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय (Uttarakhand High Court) को सिद्धार्थ साह के रूप में दसवां न्यायाधीश मिला है। गुरुवार को उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र (Chief Justice G Narendra) ने सभी न्यायाधीशों की उपस्थिति में सिद्धार्थ साह (Justice Siddharth Sah) को अतिरिक्त न्यायाधीश (Additional Judge) के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण के साथ ही उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर दस हो गई है, हालांकि वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र नौ जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

(Justice Siddharth Sah Oathउत्तराखंड उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ना इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इससे लंबित वादों के निस्तारण में तेजी आने और न्यायिक कार्यप्रणाली को मजबूती मिलने की उम्मीद है। आम नागरिकों को समयबद्ध न्याय मिलने की दिशा में इसे एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

शपथ ग्रहण समारोह और संवैधानिक प्रक्रिया

नियुक्ति वारंट और अधिसूचना का वाचन

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता (Registrar General Yogesh Kumar Gupta) ने राष्ट्रपति (President of India) के हस्ताक्षरों से जारी नियुक्ति वारंट, भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय (Ministry of Law and Justice, Government of India) की अधिसूचना तथा राज्यपाल (Governor) द्वारा मुख्य न्यायाधीश को भेजे गए पत्र का विधिवत वाचन किया। इसके बाद सिद्धार्थ साह से आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए और संवैधानिक प्रक्रिया पूरी की गई।

सिद्धार्थ साह का शैक्षिक और विधिक सफर

शिक्षा और विधि अभ्यास

नैनीताल निवासी नव नियुक्त न्यायमूर्ति सिद्धार्थ साह ने सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल (St Joseph’s College Nainital) से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने बिड़ला विद्या मंदिर (Birla Vidya Mandir Nainital) से इंटरमीडिएट की शिक्षा ग्रहण की। स्नातक की पढ़ाई दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज (Kirori Mal College, Delhi University) से पूरी की। विधि की शिक्षा उन्होंने अल्मोड़ा के विधि महाविद्यालय (Law College Almora) से प्राप्त की। शिक्षा पूर्ण करने के बाद उन्होंने उत्तराखंड उच्च न्यायालय (Uttarakhand High Court) में अधिवक्ता के रूप में विधि अभ्यास किया।

स्थानीय पृष्ठभूमि से न्यायपीठ तक

नैनीताल जैसे पर्वतीय नगर से निकलकर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद तक पहुंचना स्थानीय अधिवक्ताओं और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत माना जा रहा है। यह दर्शाता है कि निरंतर परिश्रम और विधिक दक्षता के माध्यम से न्यायपालिका में उच्च स्थान प्राप्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :  नैनी झील में नौकायन के दौरान महिला ने झील में छलांग लगाई, नाव चालकों की सतर्कता से बची जान

समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

न्यायिक, प्रशासनिक और पारिवारिक सहभागिता

इस अवसर पर वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी (Justice Manoj Kumar Tiwari), रविंद्र मैठाणी (Justice Ravindra Maithani), आलोक वर्मा (Justice Alok Verma), राकेश थपलियाल (Justice Rakesh Thapliyal), पंकज पुरोहित (Justice Pankaj Purohit), आशीष नैथानी (Justice Ashish Nathani), आलोक मेहरा (Justice Alok Mehra) और सुभाष उपाध्याय (Justice Subhash Upadhyay) के साथ ही महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर (Advocate General S N Babulkar), मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत (Chief Standing Counsel Chandrashekhar Rawat), पूर्व महाधिवक्ता वीबीएस नेगी (Former Advocate General VBS Negi), वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, अनेक अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी भी समारोह में मौजूद रहे।

सिद्धार्थ साह की धर्मपत्नी दीप्ति (Dipti Sah), उनकी बेटियां वर्शिता (Varshita) और अश्लेशा (Ashlesha), पिता महेश लाल साह (Mahesh Lal Sah) सहित अन्य परिजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

अधिवक्ता संघ की प्रतिक्रिया और आगे की उम्मीद

युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणा

उच्च न्यायालय बार संघ (High Court Bar Association) के अध्यक्ष डीसीएस रावत (DCS Rawat) ने न्यायाधीशों की संख्या बढ़ने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके अनुसार इससे न केवल न्यायिक कार्यों में गति आएगी, बल्कि अधिवक्ता समुदाय का विश्वास भी मजबूत होगा।

यह भी पढ़ें :  राहत का समाचार : जंगली जानवरों के हमले में घायल व्यक्तियों के इलाज पर उत्तराखंड सरकार उठाएगी ₹15 लाख तक खर्च, शासनादेश जल्द

न्यायाधीशों की संख्या बढ़ने से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मामलों की सुनवाई अधिक प्रभावी होने और न्याय प्रणाली को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Justice Siddharth Sah Oath) :

Justice Siddharth Sah Oath, Uttarakhand High Court New Judge Appointment, Siddharth Sah Oath Ceremony Nainital, Additional Judge Uttarakhand High Court News, High Court Judges Strength Increase, Judiciary News Uttarakhand Hindi, Nainital High Court Latest News, Indian Judiciary Appointment Process, Advocate To Judge Journey India, Inspiration For Young Lawyers, People First Judiciary News, #UttarakhandHighCourt #NainitalNews #JudiciaryNews #HighCourtJudge #HindiNews #UttarakhandNews #JusticeSystemIndia #LegalNews

Avatar of डॉ.नवीन जोशी

By डॉ.नवीन जोशी

डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड' के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed