उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ों में बर्फबारी और तराई में बारिश, ऑरेंज अलर्ट के बीच प्रशासन सतर्क

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 27 जनवरी 2026 (Uttarakhand Weather Update)। उत्तराखंड (Uttarakhand) में मंगलवार 27 जनवरी को एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी देहरादून (Dehradun) से लेकर सरोवर नगरी नैनीताल (Nainital) और उच्च हिमालयी क्षेत्रों तक बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। पहाड़ी जिलों में बर्फबारी और मैदानी व तराई क्षेत्रों में बारिश व आंधी-तूफान की सक्रियता ने जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) ने प्रशासन और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। देखें संबंधित वीडिओ : 

यह भी पढ़ें :  'मिशन-2027' को लेकर कांग्रेस की रणनीति तय, 'हल्ला बोल' से सरकार को घेरने की तैयारी

देहरादून में दोपहर लगभग 12 बजे के बाद बिजली चमकने के साथ तेज हवाओं और गरज-चमक वाली बारिश दर्ज की गई। कुछ समय के लिए हल्की वर्षा हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और ठंड बढ़ गई।

(Uttarakhand Weather Update) (Naini Lake After Tourist Rush-Quiet Returns-But, Water Level of Naini Lakeवहीं नैनीताल में भी दोपहर बाद से हल्की वर्षा हो रही है। जबकि नगर में सुबह की शुरुआत आसमान में बादलों की मौजूदगी के बावजूद अच्छी धूप से हुई। दोपहर तक भी नगर में धूप के साथ मौसम सुखद रहा, लेकिन धीरे-धीरे बादलों के घिरने के साथ दोपहर बाद बारिश भी शुरू हो गयी जो समाचार लिखे जाने तक भी जारी है, और पिछले अनुभव को देखते हुए आगे बर्फबारी की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान और चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Centre Dehradun) के निदेशक सीएस तोमर (C. S. Tomar) के अनुसार, 27 और 28 जनवरी के लिए प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी (Uttarkashi) और चमोली (Chamoli) जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में दोपहर बाद वर्षा की गतिविधियां तेज होने की संभावना जताई गई है।

अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि (Hailstorm) की भी आशंका है। यह मौसमी गतिविधि 28 जनवरी दोपहर तक कमजोर पड़ने की संभावना है।

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, ठंड में वृद्धि

रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले के केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं चमोली और उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों, गंगोत्री धाम (Gangotri Dham), गौमुख ट्रेक (Gaumukh Trek), रूपकुंड (Roopkund), नंदा घुघुटी (Nanda Ghughuli) और त्रिशूल (Trishul) क्षेत्र में लगातार बर्फ गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ज्योर्तिमठ (Joshimath) क्षेत्र में भी मौसम बदला हुआ है।

यह भी पढ़ें :  'उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा, गंदे इशारे किए', कश्मीरी युवकों से मारपीट के आरोपित की पत्नी का दावा, देहरादून मारपीट प्रकरण में नया मोड़

उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री, मोरी (Mori) और हर्षिल (Harsil) के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण कुछ स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। धराली से गंगोत्री और मोरी के नैटवाड़ क्षेत्र के आठ गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित बताई गई है। सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation-BRO) द्वारा बर्फ और पाले से प्रभावित मार्गों पर नमक और चूने का छिड़काव किया जा रहा है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Gangotri National Highway) पर 4×4 वाहनों के लिए नॉन-स्किड चेन के साथ यातायात सुचारू रखा गया है।

आगे भी बना रहेगा असर

मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो सकता है, जिसके चलते एक और दो फरवरी तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है, हालांकि इसकी तीव्रता 23 जनवरी जैसी नहीं होगी।

प्रशासन की तैयारी और अपील

ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन (Dehradun District Administration) ने एहतियातन जिले में विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। प्रशासन ने अभिभावकों से बच्चों को सुरक्षित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :  विंग्स इंडिया–2026 में उत्तराखंड को ‘सर्वश्रेष्ठ विमानन पारितंत्र प्रोत्साहन राज्य’ का राष्ट्रीय सम्मान

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Uttarakhand Weather Update) :

Uttarakhand Weather Update, Uttarakhand Weather Update January 2026, Nainital Rain And Snowfall News, Dehradun Thunderstorm Orange Alert, Kedarnath Gangotri Snowfall Report, Uttarakhand IMD Warning Today, Navin Samachar, Nainital Weather Report, Nainital Weather Update, Nainital, Weather Report, Nainital News, Weather Update, Nainital Mausam, Nainital Barish, Nainital Snowfall, Snow Fall, Snow Fall In Nainital, #WeatherAlert #DisasterManagement #StateAdministration #ClimatePolicy #PublicSafety

Leave a Reply