डॉ. चौहान ने संभाला कुमाऊं विवि के प्रभारी कुलपति पद का कार्यभार
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 अप्रैल 2023। (Dr. Chauhan took charge of the post of Vice Chancellor in charge of Kumaun University) कुमाऊं विश्वविद्यालय के नए प्रभारी कुलपति के रूप में पंतनगर विवि के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया है। यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह बड़ा समाचार: भ्रष्टाचार की जांच कर रहा दारोगा खुद 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचने पर कुलपति डॉ. चौहान का कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी की अगुवाई में अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। साथ ही उनसे शिष्टाचार भेंट की। शिष्टमंडल में कूटा के महासचिव डॉ.विजय कुमार व उपसचिव डॉ.संतोष कुमार भी शामिल रहे। यह भी पढ़ें : नैनीताल: सुबह-सुबह सड़क पर पलटी नई बिन नंबर की कार
विदित हो कि बीते सप्ताह प्रदेश के कुलाधिपति-राज्यपाल सेवानिवृत्त ले. जनरल गुरमीत सिंह ने कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि का कुलपति और उनके स्थान नियुक्त कर दिया था और पंतनगर विवि के कुलपति डॉ. चौहान को अगले 6 माह या नए कुलपति की नियुक्ति तक कुमाऊं विवि के कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार दे दिया था। इसके बाद ही डॉ. चौहान ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। यह भी पढ़ें : सामिया ग्रुप: ऐसा कोई सगा नहीं-जिन्हें इन्होंने ठगा नहीं, नैनीताल के सगीर से भी ठगे सवा चार लाख
इधर अपराह्न में प्रभारी कुलपति प्रो चौहान ने डीएसबी परिसर में प्राध्यापकों से संवाद किया और विश्वविद्यालय को आगे ले जाने में सभी के सहयोग से आगे बढ़ने की बात कही। डीएसबी परिसर के एएन सिंह हॉल में प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कक्षाएं नियमित रूप से हों। संकायाध्यक्ष तथा विभागाध्यक्ष को मानकानुसार विभाग में उपस्थित रहने का विशेष ध्यान रखना होगा। शोध कार्यों को प्रोत्साहित करना , समय से परीक्षा एवं परीक्षाफल के लिए मिलजुलकर कार्य करें। यह भी पढ़ें : शादी पर लगी मेंहदी लगे हाथों में नवविवाहिता हो गई दुर्घटना की शिकार
उन्होंने कहा है प्राध्यापकों को विद्यार्थियों को शोध कार्य तथा बेहतर भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए क्योंकि विद्यार्थी हमारे देश का भविष्य हैं। उनके बेहतर भविष्य के लिए प्राध्यापकों की जिम्मेदारी है कि उनका मार्गदर्शन करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लापरवाही बरतने वालों तथा विभाग में उपस्थित न रहने वाले शिक्षकों एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल का गौरवशाली इतिहास रहा है और हमें इसे और उच्च स्तर तक ले जाना है। यह भी पढ़ें : गर्मी से परेशान हो दिल्ली-एनसीआर व उत्तरी भारत से एक-दो दिन की छुट्टी में घूमने की सोच रहे हैं तो यह हिल स्टेशन हो सकता है पहली पसंद
कार्यक्रम का संचालन शोध एवं प्रसार निदेशक प्रो.ललित तिवारी द्वारा किया गया तथा उन्होंने विस्तार से कुलपति का जीवन परिचय दिया। डीएसबी परिसर नैनीताल के कार्यकारी निदेशक प्रो.संजय पंत तथा कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्र ने कुलपति के साथ मंच सांझा किया। प्रो.संजय पंत ने डीएसबी परिसर के प्राध्यापकों की तरफ से कुलपति का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के साथ कुलगीत व राष्ट्रगान हुआ। कुलपति को पुष्पगुच्छ भेंटकर तथा शॉल उड़ाकर स्वागत किया गया। यह भी पढ़ें : नैनीताल: वाहन खाई में गिरा, 4 पर्यटक घायल..
कार्यक्रम में प्रो.अतुल जोशी संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय, संकायाध्यक्ष कला प्रो. इंदु पाठक , संकायाध्यक्ष तकनीकी संकाय प्रो.सतपाल बिष्ट, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. एचसी चंदोला, संकायाध्यक्ष दृश्य कला प्रो. एम एस मावड़ी, प्रो. एमसी जोशी, प्रो.लता पांडे, प्रो.ज्योति जोशी, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो. प्रदीप गोस्वामी, प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो.एल एस लोधियाल, प्रो. प्रो नीता बोरा शर्मा, प्रो.चंद्रकला रावत, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, प्रो. आशीष मेहता, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. दिव्य उपाध्याय, प्रो. रजनीश पांडे, डॉ.आरती पंत, डॉ.विजय कुमार डॉ.संतोष कुमार, डॉ.लज्जा भट्ट, डॉ.मनोज कुमार, डॉ.ललित मोहन, डॉ.पूनम बिष्ट, डॉ.हिमानी कार्की, डॉ.ममता जोशी, डॉ.पूजा जोशी, डॉ.नवीन पांडे, डॉ.हर्ष चौहान, डॉ. हेम जोशी, डॉ.प्रभा पंत, डॉ. वंदना भाकुनी, डॉ.नेहा जोशी, डॉ.रिंकी आर्या, डॉ.प्रियंका डॉ.संदीप मंडोली, डॉ. हर्ष चौहान व डॉ.दीपक मेलकानी इत्यादि प्राध्यापक उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : बेटे ने सगी मां से की गलत हरकत ! पिता ने सोते हुए पाटल से ताबड़तोड़ वार कर दिए….
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।