उत्तराखंड कोरोना अपडेट: 13 में से 10 जिलों में आए नए मामले, 300 के पार पहुंची सक्रिय संक्रमितों की संख्या..

नवीन समाचार, देहरादून, 17 अप्रैल 2023। (Uttarakhand Corona Update: New cases in 10 out of 13 districts, number of active infected crossed 300) उत्तराखंड में सोमवार को भी कोरोना की तेज गति जारी रही है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 90 नए मरीज मिले, जबकि 78 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे, और किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं, प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 302 हो गई है। यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार की जांच कर रहा दारोगा खुद 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बात जिलेवार मरीजों की करें तो सबसे ज्यादा 56 मरीज राजधानी देहरादून में पाए गए हैं। इसके साथ हरिद्वार में 8, नैनीताल में 6, टिहरी गढ़वाल और चंपावत में 5-5, पिथौरागढ़ में 4, अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर में दो-दो तथा चमोली और पौड़ी गढ़वाल में एक-एक नए मरीज मिले हैं। केवल बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: सुबह-सुबह सड़क पर पलटी नई बिन नंबर की कार
उल्लेखनीय है कि बीती एक जनवरी 2023 से यानी इस वर्ष अभी तक उत्तराखंड में 1270 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 959 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार नजर रखे हुए है। लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह भी पढ़ें : सामिया ग्रुप: ऐसा कोई सगा नहीं-जिन्हें इन्होंने ठगा नहीं, नैनीताल के सगीर से भी ठगे सवा चार लाख
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।