नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 4 फरवरी 2024। तीन बच्चों की मां पर इश्क (in love) का बुखार ऐसा चढ़ा कि वह घर से फरार हो गई। पत्नी के अचानक घर से लापता होने पर पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। अब पुलिस ने महिला को 3 माह बाद ढूंढ निकाला है तो उसके लापता होने की असली कहानी सामने आयी। महिला गुरुग्राम में अपने कथित सोशल मीडिया से संपर्क में आये प्रेमी के साथ (in love) रह रही थी। महिला को न्यायालय में पेश कर बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं।
चार नवंबर को हुई थी लापता (in love)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 29 नवंबर को अल्मोड़ा जनपद के दन्या क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि उसकी पत्नी चार नवंबर से लापता है। पीड़ित मजदूरी करता है और उसके तीन बच्चे भी हैं। तमाम जगह ढूंढखोज के बाद भी पत्नी का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की।
इधर एसएसपी देवेंद्र पींचा के कड़े निर्देशों के बाद थानाध्यक्ष विजय नेगी के नेतृत्व में दन्या पुलिस और सर्विलांस टीम को महिला की लोकेशन गुरुग्राम में मिली और पुलिस ने गुरुग्राम पहुंचकर महिला को एक व्यक्ति के घर से बरामद कर लिया।
पूछताछ में महिला ने बताया कि कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी गुरुग्राम निवासी व्यक्ति के साथ जान-पहचान हुई। बातें होने लगी तो उसने घर छोड़कर गुरुग्राम जाने का निर्णय लिया। चार नवंबर के बाद से वह गुरुग्राम में कथित प्रेमी के साथ (in love) रह रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।