नवीन समाचार, हरिद्वार, 6 फरवरी 2024 (3 Minor Sisters gone from home) । हरिद्वार जनपद के लक्सर कोतवाली के एक गांव से तीन नाबालिग बहनें अपने पिता की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर चली गई (3 Minor Sisters gone from home) थीं। लक्सर पुलिस ने तीनों को 24 घंटे के भीतर सकुशल ढूंढने में सफलता हासिल कर ली है। इसके बाद उन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार 5 फरवरी को तीनों लड़कियों को घर से गायब हो गई थी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू की। पता चला कि तीनों पिता की डांट से नाराज थीं।
पुलिस को तहरीर देकर उनके पिता ने कहा था कि उसने अपनी तीनों बेटियों को डांट दिया था। इससे नाराज होकर वह घर से गायब हो गई थीं। शाम तक घर वापस न आने पर तीनों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। (3 Minor Sisters gone from home)
नौकरी की तलाश में निकली थी लड़कियां (3 Minor Sisters gone from home)
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए टीम गठित कर लड़कियों की तलाश शुरू की और उन्हें ब्रह्मपुरी इलाके से ढूंढ लिया गया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि घर में काम को लेकर परिजनों से झगड़ा हो गया था। जिसकी वजह से वह नौकरी की तलाश में सिडकुल की ओर चली गई थी। (3 Minor Sisters gone from home)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।