December 24, 2025

IAS Vishal wiil municipal commissioner Haldwani : हल्द्वानी में नगर आयुक्त के पद पर पहली बार 1 आईएएस अधिकारी की तैनाती, विशाल मिश्रा को मिली जिम्मेदारी

0

IAS Vishal wiil municipal commissioner Haldwani

IAS Vishal Mishra
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 11 फरवरी 2024 (IAS Vishal wiil municipal commissioner Haldwani)। उत्तराखंड शासन ने पहली बार हल्द्वानी के नगर आयुक्त के पद की जिम्मेदारी एक आईएएस अधिकारी को सोंप दी है। आईएएस विशाल मिश्रा हल्द्वानी के नये नगर आयुक्त होंगे। यह पहली बार है जब एक आईएएस अधिकारी को नगर आयुक्त हल्द्वानी की जिम्मेदारी सोंपी गयी है।

IAS Vishal wiil municipal commissioner Haldwaniयह बात इसलिये भी महत्वपूर्ण है कि हल्द्वानी में नगर आयुक्त के माध्यम से अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा है और इसी अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान शहर के वनभूलपुरा क्षेत्र में पहली बार अपनी तरह की सबसे बड़ी हिंसा की घटना हुई है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कम से कम 4 लोग अभी भी जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं, तथा दर्जनों लोग घायल हैं। करोड़ों रुपये की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। (IAS Vishal wiil municipal commissioner Haldwani)

ऊधमसिंह नगर के मुख्य विकास अधिकारी थे (IAS Vishal wiil municipal commissioner Haldwani)

अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह की ओर से आज जारी आदेश के अनुसार 2018 बैच के आईएएस अधिकारी विशाल मिश्रा को गत 30 जनवरी को ऊधमसिंह नगर के मुख्य विकास अधिकारी के पद से स्थानान्तरित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल के पद पर तैनात किया गया था। लेकिन उनके आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये उन्हें नगर आयुक्त नगर निगम, हल्द्वानी के पद तैनात किया जाता है। (IAS Vishal wiil municipal commissioner Haldwani)

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में नगर पालिका हल्द्वानी के अधिशासी अधिकारी के पद पर भी आईएएस अधिकारी तैनात हैं। आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :