नवीन समाचार, नैनीताल, 6 मार्च 2024 (Zahoor Alam Received National Award by President)। नगर की रंगमंचीय संस्था युगमंच के निर्देशक जहूर आलम को संगीत नाटक अकादमी की ओर से थियेटर में निर्देशन के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। बुधवार को देश की राजधानी में स्थित विज्ञान भवन में देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार के रूप में उन्हें ताम्र पत्र, अंग वस्त्र और पुरस्कार राशि प्रदान की गयी है।
https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/zahoor-alam-will-honored-sangeet-natak-akademi/
उल्लेखनीय है श्री आलम पिछले 50 वर्षों से रंगमंच से जुड़े हैं। वह उत्तराखंड संस्कृति एवं कला परिषद के सदस्य एवं उपाध्यक्ष तथा उत्तराखंड राज्यगीत चयन समिति, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली, भारत रंग महोत्सव व अंतर्राष्ट्रीय नाट्य समारोह के सदस्य, केंद्रीय संचार ब्यूरो के कलाकार चयन समिति की ज्यूरी तथा उत्तराखंड के बुजुर्ग लोक कलाकारों को अनुदान के लिये बनी चयन समिति के सदस्य भी रहे हैं। इसके अलावा भी उनके नाम अनेकों पद व दायित्व तथा उपलब्धियां रहीं हैं।
इन्हें भी मिले सम्मान (Zahoor Alam Received National Award by President)
जहूर आलम के अतिरिक्त उत्तराखंड के डॉ. राकेश भट्ट को लोक संगीत के लिए इस वर्ष का संगीत नाटक अवार्ड दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में उत्तराखंड के डॉ. डीआर पुरोहित व कवि एवं गायक नरेंद्र सिंह नेगी को भी यह पुरस्कार मिला हैं। (Zahoor Alam Received National Award by President)
इनके अलावा युगमंच के साथ काफी समय तक काम करने वाले उत्तराखंड के संजय पांडे और उनकी धर्मपत्नी लता तिवारी पांडे को जूनियर वर्ग में उस्ताद बिस्मिल्ला खां संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिला है। जबकि पार्थो राय चौधरी को भी उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार मिला है। उल्लेखनीय है कि पार्थो राय चौधरी का संबंध भी नैनीताल से रहा है। (Zahoor Alam Received National Award by President)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Zahoor Alam Received National Award by President)