नैनीताल: नया वाहन लेकर जा रहा व्यक्ति रात्रि में वाहन सहित नदी में गिरा, सुबह पता चला
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 मार्च 2024 (Person Carrying new Vehicle got Accident & Died)। खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग में शुक्रवार देर रात हल्द्वानी से रानीखेत जा रहा एक टैक्टर भुजान के समीप अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरा। दुर्घटना में वाहन चालक की मौत हो गई। सूचना पर शनिवार सुबह मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसके परिजनों को सूचना दी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए रानीखेत भेजा गया है। टैक्टर एक दम नया था। उसे चालक खरीदकर घर ले जा रहा था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारखाम रानीखेत निवासी 34 वर्षीय चालक धीरज सिंह नेगी शुक्रवार को हल्द्वानी से नया टैक्टर लेकर रानीखेत जा रहा था। इसी दौरान खैरना से कुछ दूरी आगे भुजान क्षेत्र में अचानक उसका वाहन अनियंत्रित हो गया। वाहन नियंत्रण होकर करीब 100 मीटर से अधिक गहरी कोसी नदी में जा गिरा। इससे चालक धीरज वाहन भी घायल हो गया।
शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने कोसी नदी में वाहन देखा, और इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। सूचना पर पट्टी पटवारी पंकज फर्त्याल मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन चालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजस्व पुलिस ने मामले की सूचना चालक के परिजनों को दी और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम यानी अंत्यपरीक्षण के लिये लिए उसे रानीखेत भेज दिया।
निर्माण का काम में था मृतक (Person Carrying new Vehicle got Accident & Died)
मृतक धीरज के भाई वरुण नेगी ने बताया कि उनका निर्माण का काम है। शुक्रवार को धीरज हल्द्वानी से नया टैक्टर ले कर आ रहा था। उन्होंने रात्रि करीब साढ़े आठ बजे उससे फोन पर बात भी की। उस दौरान वह खैरना में रात्रि भोजन कर रहा था। खैरना से करीब एक किमी दूरी पर हादसा हो गया। (Person Carrying new Vehicle got Accident & Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Person Carrying new Vehicle got Accident & Died)