झील में तैरता मिला पिछले 7 दिनों से गायब होटल कर्मी का शव, एक दिन पहले बेटे के गम में पिता का हो गया निधन…
नवीन समाचार, भीमताल, 11 मार्च 2024 (Dead Body of Missing Hotel Worker Found in Lake)। सोमवार को भीमताल झील में एक शव तैरता हुआ मिला। नाव चालकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को झील से निकालकर उसकी शिनाख्त की और शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया। आगे मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
मृतक की पहचान बीती चार मार्च से लापता एक होटलकर्मी के रूप में हुई है। पता चला है कि उसके गायब होने के दौरान एक दिन पहले ही यानी रविवार को उसके पिता का भी संभवतया बेटे के गायब होने के दुःख में हृदयाघात से निधन हो गया है। अब पिता के बाद पुत्र की मौत की खबर सुनकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त 38 वर्षीय घनश्याम पुत्र स्वर्गीय मोहन राम निवासी रवाईखाल जिला बागेश्वर के रूप में हुई है। वह भीमताल के ‘द वुड्स होटल’ में कुक का काम करता था और 4 मार्च से यानी पिछले 7 दिनों से होटल से लापता था। (Dead Body of Missing Hotel Worker Found in Lake)
मृतक के तीन बच्चे हैं (Dead Body of Missing Hotel Worker Found in Lake)
मृतक के भांजे कमलेश कुमार ने बताया कि घनश्याम के दो बेटे और एक बेटी यानी तीन बच्चे हैं और वह नोएडा में पढ़ाई करते हैं। घनश्याम चार मार्च को बिना कुछ बताए कही चले गये थे। कई जगह ढूंढने पर भी उनकी जानकारी नहीं मिल पाई तो भीमताल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि इस बीच मृतक के 75 वर्षीय पिता मोहन राम का एक दिन पूर्व यानी 10 मार्च रविवार को ही हृदयाघात से हुआ है। (Dead Body of Missing Hotel Worker Found in Lake)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Dead Body of Missing Hotel Worker Found in Lake)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।