नैनीताल: घोड़ा स्टेंड में लगी आग, बंधे घोड़े आये चपेट में
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 मार्च 2024 (Fire in Ghoda Stand Nainital 2 Horses injured)। नगर के बारापत्थर स्थित घोड़ा स्टेंड में सोमवार देर शाम आग लगने से घोड़ों के झुलसने की घटना सामने आयी है।
दो घोड़े आग की चपेट में आ गये (Fire in Ghoda Stand Nainital 2 Horses injured)
बताया जा रहा है कि यहां जहां घोड़े बंधते हैं, वहां शाम करीब साढ़े सात बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी और तेज हवाओं के कारण फैल गयी। इससे तैय्यब नाम के घोड़ा मालिक के दो घोड़े आग की चपेट में आ गये। इनमें से एक पीछे से जल गया जबकि दूसरे के बाद झुलस गये। गनीमत रही कि समय रहते घटना का पता घोड़े वालों को चल गया।
उन्होंने एक ओर अग्निशमन बलों को इसकी सूचना दी वहीं स्वयं ही पानी से आग बुझाने का प्रयास किया और अग्निशमन बलों के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया। इस प्रकार घोड़े वालों के प्रयासों से बड़ी अग्नि दुर्घटना टल गयी। (Fire in Ghoda Stand Nainital 2 Horses injured)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Fire in Ghoda Stand Nainital 2 Horses injured)