बिग ब्रेकिंग: हो गई है लोक सभा चुनाव की घोषणा, जानें कब होंगे उत्तराखंड में चुनाव
नवीन समाचार, नई दिल्ली, 16 मार्च 2024 (Lok Sabha Elections Announcement Elections in UK)। दुनिया के सबसे बड़े व सबसे जीवंत लोकतंत्र में हर 5 वर्ष में आयोजित होने वाले लोकतंत्र के सबसे बड़े मेले-लोकसभा चुनावों की घोषणा हो गयी है। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार एवं डॉ. एसएस संधू की उपस्थिति में नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शनिवार अपराह्न 3 बजे देश की सभी 543 सीटों पर लोक सभा चुनाव एवं कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव कराने की घोषणा की। बताया कि चुनाव 19 व 26 अप्रैल, 7, 13, 20 व 25 मई तथा 1 जून को 7 चरणों में होंगे।
यह है उत्तराखंड सहित पहले चरण में होने वाले चुनाव की पूरी जानकारी (Lok Sabha Elections Announcement Elections in UK)
पहले चरण में होने वाले उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिये चुनाव की अधिसूचना 20 मार्च को लागू होगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च होगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 मार्च को होगी और नामांकन पत्र 30 मार्च तक वापस लिये जा सकेंगे। इसके बाद 19 अप्रैल को चुनाव होगा और मतगणना पूरे देश के साथ 4 जून को होगी।
बताया कि 97 करोड़ मतदाता इस चुनाव में भाग लेंगे। इनमें 1.82 करोड़ मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे, वहीं 29 वर्ष तक की आयु के युवा मतदाताओं की संख्या 21 करोड़ के करीब है। बताया कि 82 लाख 85 से अधिक उम्र के हैं। 55 लाख ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चुनाव के 4 जून को नतीजे आयेंगे। (Lok Sabha Elections Announcement Elections in UK)
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव 7 चरणों में होंगे। लोक सभा चुनाव के साथ चार राज्यों सिक्किम, उड़ीसा, अरुणांचल प्रदेश व आंध्र प्रदेश में में विधानसभा के आम चुनाव तथा देश भर के विभिन्न प्रदेशों की 26 विधानसभाओं में उप चुनाव भी होंगे और संबंधित क्षेत्र में होने वाले लोक सभा चुनाव की तिथि पर ही होंगे।
हम इस समाचार पर बने हुऐ हैं। इस समाचार की सभी अपडेट हम इसी लिंक पर अपडेट करते रहेंगे। इसलिये अपडेटेड समाचार पढ़ने के लिये इस लिंक को रिफ्रेश करते रहें। (Lok Sabha Elections Announcement Elections in UK)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Lok Sabha Elections Announcement Elections in UK)