पार्टी नेताओं के पतझड़ के बीच कांग्रेस पार्टी ने 2 पूर्व प्रत्याशियों व 1 ब्लॉक प्रमुख सहित 3 नेताओं को किया पार्टी से निष्कासित

नवीन समाचार, पौड़ी, 17 मार्च 2024 (Congress Party Expelled 3leaders 1 Block Pramukh)। उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में कांग्रेस पार्टी ने अपने 3 नेताओं 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पौड़ी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने चौबट्टाखाल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी केसर सिंह नेगी, पौड़ी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नवल किशोर और पौड़ी ब्लॉक के प्रमुख दीपक खुगशाल पर यह कार्रवाई की है।
पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता है कारण (Congress Party Expelled 3leaders 1 Block Pramukh)
इस संबंध में उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और गढ़वाल लोकसभा प्रभारी व प्रत्याशी गणेश गोदियाल को पत्र लिखकर जानकारी दी है। बताया है कि इन तीनों नेताओं की पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई है। इसलिये उन्हें पार्टी से 6 वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया गया है। आगे इन नेताओं का अगला कदम क्या होता है, यह देखने वाली बात होगी। (Congress Party Expelled 3leaders 1 Block Pramukh)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Congress Party Expelled 3leaders 1 Block Pramukh)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।









