खेलते हुए 13 वर्षीय बच्चे के गले में लिपटा कपड़ा और हो गयी मौत..

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 18 मार्च 2024 (A Cloth Wrapped around the Neck of a Child)। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार खेलते समय किशोर के गले में कपड़ा लिपट गया। परिजनों ने पत्र लिखकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की अनुमति मांगी। पुलिस की रिपोर्ट लगने के बाद एसडीएम ने पोस्टमार्टम न कराने की अनुमति दे दी। इसके बाद परिजनों ने शव परिजनों को दे दिया।
मुखानी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलुवागांजा निवासी शिवराज सिंह बनकोटी के 13 वर्षीय पुत्र रविनेश बनकोटी को परिवार वाले रविवार शाम डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया।
गले पर मिले थे निशान (A Cloth Wrapped around the Neck of a Child)
सोमवार सुबह पुलिस ने रिपोर्ट और पंचनामे में किशोर के गले पर निशान होने की बात कही। लेकिन परिजन बच्चे के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। इसके लिए वह पत्र लिखकर नगर मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी के पास पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि खेलते समय रविनेश के गले में कपड़ा लिपट गया था। मुखानी के थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर शव को बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया गया। (A Cloth Wrapped around the Neck of a Child)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (A Cloth Wrapped around the Neck of a Child)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।