तीन बार के बसपा विधायक हरिदास ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ थामा भाजपा का दामन…

नवीन समाचार, देहरादून, 24 मार्च 2024 (BSP MLA Haridas joins BJP with former president)। बसपा के टिकट पर तीन बार विधायक रहे हरिदास ने भाजपा का दामन थाम लिया। उनके साथ बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण ग्रहण कर ली है।
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद भट्ट, प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने सभी का पार्टी में स्वागत किया।
भाजपा को सभी वर्गों का समर्थन (BSP MLA Haridas joins BJP with former president)
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि बसपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक हरिदास का भाजपा में आना बताता है कि देवभूमि के सभी धर्मों, जातियों, क्षेत्रों व वर्गों का समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हासिल हो गया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता का आशीर्वाद और भगवान राम की कृपा प्रधानमंत्री मोदी के साथ है। लिहाजा, इस बार भाजपा का 370 और एनडीए का 400 पार होना निश्चित है। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल हुए सभी जनों के मान-सम्मान का ख्याल रखना उनकी जिम्मेदारी है।
इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के मिशन में भाजपा के साथ (BSP MLA Haridas joins BJP with former president)
लंढौरा सीट से दो बार और झबरेड़ा से एक बार बसपा के टिकट पर विधायक रह चुके हरिदास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और सर्व समाज के लिए किए गए कार्यों से प्रभावित होकर आज वह भाजपा में आये हैं। पहली बार समाज के पिछड़े वर्गों के लिए केंद्र की किसी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। इसी तरह धामी सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास में जुटी है। इस सबको देखते हुए उन्हें नैतिक जिम्मेदारी महसूस हुई कि इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के मिशन में हम भी योगदान दें। (BSP MLA Haridas joins BJP with former president)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (BSP MLA Haridas joins BJP with former president)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।