मौत के दो माह से भी अधिक समय के बाद विवाहिता के शव को भेजा पोस्टमॉर्टम के लिये…
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 26 मार्च 2024 (More than 2 months after death body sent for PM)। एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में न्यायालय के आदेश पर पहुंची संयुक्त टीम ने लोगों के हल्के विरोध के बीच कब्रिस्तान में दफन किये गये महिला के शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट महिला की मौत का राज खोलेगी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराख्ंाड के उधमसिंह नगर जनपद के केलाखेड़ा के वार्ड नंबर-4 निवासी नफीसा पत्नी गुलाम हुसैन की बीती 19 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत के बाद परिजनों ने नफीसा के शव को स्थानीय कब्रिस्तान में दफन कर दिया था। इस पर मृतका के मायके वालों ने केलाखेड़ा थाने में उसके ससुरालियों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की थी।
लेकिन केलाखेड़ा पुलिस ने उनकी नहीं सुनी। इस पर मृतका के भाई मोबिन अली ने न्यायालय में मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने तथा मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। अब करीब दो माह से भी अधिक समय के बाद न्यायालय के आदेश पर बीती 13 मार्च को केलाखेड़ा पुलिस ने आरोपित पति गुलाम हुसैन, पहली पत्नी की बेटी निशा और गांव बहादुर का माजरा थाना स्वार रामपुर यूपी निवासी सीमा के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया था। जबकि अब महिला के दो माह से अधिक पुराने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
तहसीलदार अक्षय भट्ट ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आज संयुक्त टीम ने केलाखेड़ा के कब्रिस्तान पहुंचकर कब्र से महिला के शव को निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी जाएगी।
भाई का आरोप, पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई (More than 2 months after death body sent for PM)
मृतका नफीसा के भाई गदरपुर निवासी मोविन अली के अनुसार उसके बहनोई गुलाम हुसैन और उसकी पहली पत्नी की बेटी निशा भी उसकी बहन नफीसा से मारपीट करती थी। मोविन ने आरोप लगाया कि 19 जनवरी 2024 को उसकी बहन नफीसा की हत्या कर दी गई। मायके वालों को बिना बताए नफीसा के शव को दफन कर दिया गया।
पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर उन्होंने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया था। 20 जनवरी को उसने केलाखेड़ा थाना और 25 जनवरी को डाक से एसएससी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नई दिल्ली को ऑनलाइन शिकायत की थी। इन सब जगह से कार्रवाई नहीं होने पर उसने न्यायालय की शरण ली। (More than 2 months after death body sent for PM)
लोगों ने शव निकालने का किया विरोध (More than 2 months after death body sent for PM)
कब्र से शव को बाहर निकालने को लेकर की जा रही कार्रवाई से केलाखेड़ा के मुस्लिम समाज के लोगों में रोष देखने को मिला। लोगों का कहना था कि जब मौत हुई थी तभी उसका पोस्टमार्टम कराना चाहिए था, लेकिन अब कब्र को पुन खोदकर शव को बाहर निकाला जाना सही नहीं है। कार्रवाई शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में लोग कब्रिस्तान में जुट गए। (More than 2 months after death body sent for PM)
लोगों को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों के विरोध को देखते हुए एसओ ललित मोहन रावल ने सभी लोगों को कोर्ट के आदेश का पालन करने की बात कही और न मानने पर मुकदमा तक लिखने की चेतावनी दी। काफी देर बाद पुलिस ने कब्रिस्तान में जमे लोगों को बाहर निकालकर गेट को बंद कर दिया। इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। वहीं इस कार्रवाई को देखने के लोग छतों और दीवारों पर चढ़े रहे। (More than 2 months after death body sent for PM)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (More than 2 months after death body sent for PM)