कमिश्नर के आदेशों पर नैनीताल में एक होटल सील
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 मई 2024 (A Hotel sealed in Nainital by Commissioner Rawat)। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बुधवार को नगर के मॉल रोड स्थित एक होटल को सील करने के आदेश दिये। इस पर संबंधित होटल को सील कर दिया गया है। देखें वीडिओ :
उल्लेखनीय है कि नैनीताल शहर में व्यवसायिक भवनों के निर्माण पर न्यायालय द्वारा रोक लगी है। ऐसे में कई भवन स्वामी नगर के कई भवन स्वामी जिला विकास प्राधिकरण से व्यवसायिक भवनों की मरम्मत की अनुमति प्राप्त मरम्मत की जगह नए भवनों-कमरों का निर्माण कर रहे हैं। ऐसा करना मरम्मत की अनुमति का उल्लंघन है।
मरम्मत की अनुमति पर मरम्मत की जगह नए भवनों-कमरों का निर्माण (A Hotel sealed in Nainital by Commissioner Rawat)
इसी क्रम में प्राप्त एक शिकायत पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बुधवार को नैनी झील के किनारे माल रोड पर स्थित अश्वनी होटल का निरीक्षण किया। इस दौरान पता चला कि यहां मरम्मत की अनुमति का उल्लंघन कर पुराने होटल की मरम्मत के स्थान पर उसको शानदार रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया गया। ऐसा करने पर दीपक रावत ने अश्वनी होटल को सील करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जहां-जहां भी इस प्रकार के अनुमति का उल्लंघन किया जा रहा है, उन पर भी निगरानी रखें और संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें। (A Hotel sealed in Nainital by Commissioner Rawat)
इसके पश्चात दीपक रावत ने डीएसए मैदान और यहां ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे मैदान की बाउंड्री के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। आयुक्त ने डीएसए मैदान में लेबलिंग के लिए मैदान में 5 से 6 मिलीमीटर बजरी डालने के लिए कहा। उन्होंने न्यू क्लब में खेल गतिविधियों का भी जायजा लिया तथा उनको और बेहतर करने तथा नगर पालिका को डीएसए मैदान और कार पार्किंग में सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार, ईओ नगर पालिका राहुल आनंद, ईई ग्रामीण निर्माण विभाग नैनीताल आदि अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। (A Hotel sealed in Nainital by Commissioner Rawat)
नैनीताल इन होटल के चार कमरे भी सील
इसके अलावा आज नगर पालिका ने उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में नगर के ‘नैनीताल इन होटल’ के 102, 103, 104 व 105 नंबर के चार कमरे भी सील किये हैं। इस आशय का एक सील नोटिस चिपकाया गया है, अलबत्ता होटल क्यों सील किया गया है, इस बारे में नोटिस में जानकारी नहीं दी गयी है। (A Hotel sealed in Nainital by Commissioner Rawat)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (A Hotel sealed in Nainital by Commissioner Rawat)