December 26, 2025

नैनीताल में नगर पालिका की दो दुकानों में अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण व आवंटन निरस्त करने की तैयारी

0
Nagar Palika Nainital
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 मई 2024 (Preparation-demolition of illegal construction)। नैनीताल नगर पालिका द्वारा अपनी मल्लीताल बाजार स्थित दो दुकानों के आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई करने जा रही है। आरोप है कि इन दुकानों में दुकान आवंटन की शर्तों के विरुद्ध बिना अनुमति लिये निर्माण कार्य किया जा रहा है। ऐसे में इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिये भी नगर पालिका ने जिला विकास प्राधिकरण को सूचना दे दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका को मल्लीताल बाजार में स्थित देवेंद्र जोशी व अशोक कुमार साह को आवंटित नगर पालिका की दुकानों में बिना अनुमति के निर्माण कार्य किये जाने की शिकायत मिली है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुये नगर पालिका परिषद नैनीताल की अधिशासी अधिकारी पूजा ने दुकानदारों को उनका जवाब मांगने के लिये नोटिस भेज दिये हैं।

साथ ही जिला विकास प्राधिकरण को इसकी सूचना दे दी है और अब इस संबंध में ऑपचारिक पत्राचार किया जा रहा है। ईओ पूजा ने बताया कि नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार दुकानों के आवंटन को निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है। (Preparation-demolition of illegal construction)

निकाय चुनाव के लिये मतदाता सूची नगर पालिका में उपलब्ध (Preparation-demolition of illegal construction)

Chunav, Preparation-demolition of illegal construction,नैनीताल। शासन एवं जिला प्रशासन के आदेशों के बाद भी नैनीताल जिला मुख्यालय में आसन्न निकाय चुनाव के लिये मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने व नामों में संशोधन करने का कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है। अलबत्ता इधर नगर पालिका ने आज 7 मई से अपने कार्यालय में मतदाता सूची उपलब्ध कराने की जानकारी दी है। इस सूची में 13 मई तक निःशुल्क नाम जोड़ने, जोड़े गये नामों पर आपत्ति, किसी प्रविष्टि पर आपत्ति व नाम रखने पर आपत्ति की जा सकती है व संशोधन कराया जा सकता है। (Preparation-demolition of illegal construction)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Preparation-demolition of illegal construction)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :