नैनीताल: मधुमक्खियों के हमले में 3 माह के बच्चे सहित 6 बच्चों सहित 9 लोग गंभीर…

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 मई 2024 (Nainital-9people seriously injured in bee attack)। नैनीताल जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ज्योलीकोट कस्बे में मंगलवार को जंगली मधुमक्खियों ने 6 बच्चों सहित 9 लोगों को बुरी तरह से काट दिया। सभी का उपचार बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में चल रहा है। इनमें एक 3 माह की बच्चे भी शामिल है।
सुबह करीब 11 बजे ज्योलीकोट में हुई घटना (Nainital-9people seriously injured in bee attack)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 11 बजे नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज्योलीकोट में पुराने स्टेट बैंक के पास किसी ने जंगली मधुमक्खियों के छत्ते को छेड़ दिया। इस पर मधुमक्खियों ने वहां मौजूद नेपाली मूल के बच्चों पर हमला बोल दिया। बच्चों को बचाने में कई अन्य लोग भी मधुमक्खियों के हमले की जद में आ गये और वहां काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
इस पर मधुमक्खियों के हमले में बुरी तरह से घायल नेपाली मूल की 3 माह के बच्चे सहित कुल 6 बच्चे व 3 वयस्कों को पहले प्राथमिक उपचार के लिये ज्योलीकोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में 112 एंबुलेंस की मदद से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। बच्चों को घटना स्थल से प्राथमिक उपचार के लिए ज्योलीकोट तक लाने में सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर जोशी, देव जोशी, दीवान अधिकारी और हरगोविंद रावत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (Nainital-9people seriously injured in bee attack)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-9people seriously injured in bee attack)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।