December 26, 2025

नैनीताल: मधुमक्खियों के हमले में 3 माह के बच्चे सहित 6 बच्चों सहित 9 लोग गंभीर…

0
bee-attack Madhumakkhiyon ka hamla
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 मई 2024 (Nainital-9people seriously injured in bee attack)। नैनीताल जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ज्योलीकोट कस्बे में मंगलवार को जंगली मधुमक्खियों ने 6 बच्चों सहित 9 लोगों को बुरी तरह से काट दिया। सभी का उपचार बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में चल रहा है। इनमें एक 3 माह की बच्चे भी शामिल है।

सुबह करीब 11 बजे ज्योलीकोट में हुई घटना (Nainital-9people seriously injured in bee attack)

(Nainital-9people seriously injured in bee attack), Nine people including three-month-old baby attacked by bees in Jeolikote Nainitalप्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 11 बजे नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज्योलीकोट में पुराने स्टेट बैंक के पास किसी ने जंगली मधुमक्खियों के छत्ते को छेड़ दिया। इस पर मधुमक्खियों ने वहां मौजूद नेपाली मूल के बच्चों पर हमला बोल दिया। बच्चों को बचाने में कई अन्य लोग भी मधुमक्खियों के हमले की जद में आ गये और वहां काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

इस पर मधुमक्खियों के हमले में बुरी तरह से घायल नेपाली मूल की 3 माह के बच्चे सहित कुल 6 बच्चे व 3 वयस्कों को पहले प्राथमिक उपचार के लिये ज्योलीकोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में 112 एंबुलेंस की मदद से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। बच्चों को घटना स्थल से प्राथमिक उपचार के लिए ज्योलीकोट तक लाने में सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर जोशी, देव जोशी, दीवान अधिकारी और हरगोविंद रावत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (Nainital-9people seriously injured in bee attack)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-9people seriously injured in bee attack)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :