हरिद्वार में तीर्थ पुरोहित परिवार की 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े हत्या

नवीन समाचार, हरिद्वार, 14 मई 2024 (Murder of 63 year old elderly woman in Haridwar)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद की उपनगरी ज्वालापुर में एक वृद्धा की घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आयी है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चाकलान में मंगलवार को तीर्थ पुरोहित परिवार की एक 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला अर्चना पत्नी स्वर्गीय उमाकांत की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। उनका शव फर्श पर खून से लथपथ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
घर पर अकेली थी बुजुर्ग महिला (Murder of 63 year old elderly woman in Haridwar)
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला घर पर अकेली थी, जबकि परिवार गंगा सप्तमी के मौके पर गंगा पूजन के लिए हर की पैड़ी गये थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान दो युवक घर में घुसे और किसी भारी चीज से बुजुर्ग महिला के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हमले के दौरान महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले उनके रिश्तेदार का बेटा जब उनके घर पहुंचा तो महिला खून से लथपथ पड़ी मिली। उसने ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच कर रही है कि किसने और किस कारण बुजुर्ग महिला की हत्या की। (Murder of 63 year old elderly woman in Haridwar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Murder of 63 year old elderly woman in Haridwar)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।