नैनीताल: सुबह-सुबह मंदिर के पास खून देखे जाने से फैली सनसनी…
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 मई 2024 (Nainital-Sensation after seeing Blood nearTemple)। नगर में सोमवार सुबह नगर के तल्लीताल-माउंट रोज कंपाउंड क्षेत्र में एक मंदिर के बाद खून ही खून दिखने से सनसनी फैल गयी। इससे स्थानीय लोग किसी अनिष्ट की आशंका से सहम गये। बाद में आसपास के घरों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर मामला गुलदार द्वारा एक कुत्ते को शिकार बनाने का निकला। कुत्ते का एक अधखाया पैर भी क्षेत्र में बरामद हुआ।
माउंट रोज कंपाउंड के समीप शिव मंदिर से लगी सीढ़ियों में देखा गया काफी मात्रा में खून (Nainital-Sensation after seeing Blood nearTemple)
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सरन दास नाम के व्यक्ति ने माउंट रोज कंपाउंड के समीप शिव मंदिर से लगी सीढ़ियों में काफी मात्रा में खून देखा तो अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दी। इसके आसपास रहने वाले लोग भी किसी अनहोनी की आशंका में सहम गए। इसके बाद लोगों ने वहां मौजूद खून के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन इसकी जानकारी नहीं मिली।
इस पर लोगों ने आसपास के घरों के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग जांची तो उच्च न्यायालय के एक अधिवक्ता के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रात्रि करीब डेढ़ बजे एक वयस्क गुलदार शिव मंदिर के पास से एक आवारा कुत्ते को दबोचकर लाता और रात्रि करीब सवा दो बजे तक यानी पौने घंटे तक कुत्ते को नोंचता नजर आया।
रात्रि में क्षेत्र में गश्त लगवाई जाएगी (Nainital-Sensation after seeing Blood nearTemple)
क्षेत्रीय लोग इस घटना के बाद इसलिये भी डरे हुए हैं कि इस आबादी क्षेत्र में रात्रि में इतनी लंबी अवधि तक हिंसक वन्य जीव की मौजूदगी बनी रही। यदि रात्रि में अकेला गुलरता कोई व्यक्ति उसका शिकार बनता तो क्या हो जाता। इस मामले में नगर पालिका रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है। रात्रि में क्षेत्र में गश्त लगवाई जाएगी। (Nainital-Sensation after seeing Blood nearTemple)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Sensation after seeing Blood nearTemple)