एक घंटे में ही फेल हुई नैनीताल पुलिस का कैंची धाम के लिये शटल सेवा चलाने की नई यातायात योजना…
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 जून, 2024 (Nainital Police-New Kainchi Traffic Plan failed)। नैनीताल पुलिस ने शनिवार को सप्ताहांत पर कैंची धाम के लिये यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिये एक नया प्रयास किया, इससे आधे घंटे में ही कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस कारण करीब एक घंटे बाद ही पुलिस को अपनी इस नयी यातायात योजना को हटाना पड़ गया।
1 घंटे में ही लग गया 3-3 किमी लंबा जाम (Nainital Police-New Kainchi Traffic Plan failed)
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी के निर्देश पर शनिवार सुबह करीब 9 बजे से कैची धाम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं-पर्यटकों की सुविधा हेतु रेलवे स्टेशन हल्द्वानी से कैचीधाम तक शटल बस सेवा, भवाली के नैनी बैंड प्रथम, सैनेटोरियम एवं नगर पालिका मैदान भवाली से कैंची धाम तक शटल टैक्सी एवं खैरना से कैंची धाम तक शटल टैक्सी व बस सेवा की पहल की। इसके लिये कैंची धाम के साथ ही अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले वाहनों को भी भवाली में पार्किंग स्थलों पर रोक दिया गया।
इससे सुबह 10 बजे से भवाली में नैनीताल मार्ग पर भूमियाधार के व्यू प्वाइंट, हल्द्वानी रोड पर भूमियाधार एवं भवाली रोड पर फरसौली तक यानी हर मार्ग पर 3-3 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। जबकि कैंची धाम में श्रद्धालु पहुंच ही नहीं पाये और वहां सन्नाटा रहा। कई लोगों ने इसकी शिकायत डीएम वंदना सिंह से भी की। इसके बाद इस व्यवस्था को रोक दिया गया और पूर्ववत वाहनों को कैंचीधाम जाने दिया गया। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि नई योजना परीक्षण के तौर पर शुरू की गयी थी। इसे रोक दिया गया है। (Nainital Police-New Kainchi Traffic Plan failed)
पुलिस द्वारा भवाली में रोक कर पार्क करवाये गये सैलानियों के वाहन। आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Police-New Kainchi Traffic Plan failed)