नयना देवी मंदिर में जेबकतरी सक्रिय, महिला के उड़ाये 10 हजार रुपये

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 जून, 2024 (Women Pickpocketer active in Naina Devi temple)। जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल के प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर में पिछले लंबे समय से एक जेबकतरी सक्रिय है। पहनावे से ठीक-ठाक घर की नजर आ रही महिला मंदिर में अलग-अलग वस्त्रों में, कभी मास्क तो कभी दुपट्टे से मुंह ढक कर और कपड़े बदलकर आती है और खासकर महिलाओं को निशाना बनाती है। शुक्रवार को भी उसके द्वारा एक महिला के पर्स से 10 हजार रुपये उड़ाये जाने की घटना सामने आयी है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। देखें वीडिओ :
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेबकतरी महिला नयना देवी मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में भी दिख रही है। इससे पूर्व उसने बीती 9 जून को भी मंदिर से मुंबई के पर्यटक की जेब काटी थी। तब वह एक अन्य महिला के साथ खुद भी कंधे पर बड़ा पर्स लेकर मंदिर परिसर में घूमती नजर आई थी और उसने भीड़ का फायदा उठाकर महिला के पर्स में हाथ डालकर रुपये उड़ा लिये थे। तब उसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की गयी थी।
1 जून को भी मंदिर परिसर में देखा गया था (Women Pickpocketer active in Naina Devi temple)
मल्लीताल कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक पीएस मेहरा ने बताया कि पूर्व में ऐसी शिकायत पर मंदिर परिसर में सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गयी थी और उसकी तलाश भी की गयी थी, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। आज पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गयी है। फिर भी पुलिस इस मामले का संज्ञान लेगी। (Women Pickpocketer active in Naina Devi temple)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Women Pickpocketer active in Naina Devi temple, Women, Mahila, Women Pickpocketer, Naina Devi Temple, Pickpocketing, Rupees stolen Woman)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।