सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज के पास विशाल पेड़ गिरने से यातायात के साथ विद्युत आपूर्ति भी बाधित, जानें जनपद की और कितनी व कौन सी सड़कें बंद

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जुलाई 2024 (Due to Rain-Traffic-Electricity supply disrupted। नगर में शुक्रवार को पूरे दिन लगातार हुई बारिश के बीच शाम को करीब 5 बजे नगर के सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज के पास एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया। इसके साथ बिजली के दो पोल भी ध्वस्त हो गये। इससे इस सड़क पर यातायात के साथ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गयी है। पेड़ काफी बड़ा है। इसे हटाने का कार्य प्रारंभ हो गया है।
लगातार हुई बारिश
नैनीताल। नैनीताल जनपद मुख्यालय में शुक्रवार सुबह से पूरे दिन लगातार कभी तेज तो कभी धीमी बारिश होती रही। इससे नगर में जनजीवन प्रभावित रहा। लोग अपने कामों पर नहीं जा पाये। नगर में पर्यटन भी प्रभावित रहा। वैसे भी बरसात शुरू होने के बाद नगर में सैलानियों की संख्या में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सत्र के मुकाबले काफी कमी आ गयी है। आज नगर में उपस्थित सैलानी होटलों के कमरों से ही सुहावने हो चले मौसम का आनंद लेते देखे गये।
उधर जनपद के आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में नैनीताल में 19, हल्द्वानी में 16, कोश्यां कुटौली में 4।2, धारी में 15, बेतालघाट में 3।5, रामनगर में 3।2, कालाढुंगी में 3 व मुक्तेश्वर में 17।1 मिमी तथा जनपद में औसतन 9।1 मिमी बारिश हुई है।
मलबा आने से 5 सड़कें हुईं बंद (Due to Rain-Traffic-Electricity supply disrupted)
नैनीताल। जनपद में बारिश के कारण मलबा आने से 5 मार्ग-बागनी, हरीशताल, फतेहपुर-बेल, भल्यूटी व गर्जिया-बेतालघाट-मुक्तेश्वर मोटर मार्ग बंद हो गये हैं। बारिश की वजह से गौला नदी का जलस्तर 785, कोसी का 749 व नंधौर का 1680 क्यूसेक और नैनी झील का जल स्तर 3 फिट के स्तर पर पहुंच गया है। (Due to Rain-Traffic-Electricity supply disrupted)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Due to Rain-Traffic-Electricity supply disrupted, Nainital, Due to Rain, Traffic, Electricity supply, disrupted. Fall of Tree, St. Mary’s Convent College, Roads Closed in Nainital district)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।