आश्रम में पढ़ने वाली 10 व 15 वर्षीय दो बालिकाएं हुईं गायब, मिलीं तो आश्रम प्रबंधन पर लगाये आरोप

नवीन समाचार, हरिद्वार, 6 जुलाई 2024 (2 Girls aged 10-15 studying in an Ashram-Missing)। हरिद्वार के लक्सर स्थित गरीब बच्चों के लिए चलने वाले एक आश्रम में पढ़ने वाली दो बालिकाओं के भागने की घटना सामने आयी है। इससे सनसनी फैल गयी। बालिकाओं ने आश्रम के प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र में स्थित इस आश्रम में निराश्रित एवं निर्धन बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करती हैं। वर्तमान में यहां स्थानीय एवं दूसरे प्रदेशों की 36 बालिकाएं रह कर पढ़ रही हैं। शुक्रवार सुबह इनमें से 10 व 15 साल की दो बालिकाएं आश्रम से निकालकर लक्सर कोतवाली क्षेत्र के नेतवाला सैदाबाद गांव पहुंच गईं।
आश्रम प्रबंधन पर लगाया मारपीट का आरोप
वहां बालिकाओं को डरा-सहमा देख एक ग्रामीण उन्हें अपने घर ले गया। उनसे जानकारी लेने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और बालिकाओं से जानकारी ली। बताया गया है कि बालिकाओं ने आश्रम प्रबंधन पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आश्रम में उनसे अन्य काम कराए जाते हैं। पुलिस बालिकाओं को कोतवाली लेकर आई है। आश्रम प्रबंधक को भी कोतवाली बुलाया गया है।
10 वर्षीय बालिका दिल्ली व 15 वर्षीय बालिका मुजफ्फरनगर (यूपी) निवासी बताई जा रही है। ये बालिकाएं पिछले कई सालों से आश्रम में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। पुलिस ने घटना की जानकारी बालिकाओं के परिजनों को भी दे दी है। सूचना मिलने पर मुजफ्फरनगर निवासी बालिका के परिजन कोतवाली पहुंचे और लड़की को अपने साथ ले गए। जबकि दिल्ली निवासी बालिका के परिजन अभी तक कोतवाली नहीं पहुंचे हैं।
मन नहीं लग रहा था, इसलिए भागीं: प्रबंधन (2 Girls aged 10-15 studying in an Ashram-Missing)
इस मामले पर आश्रम प्रबंधन ने बालिकाओं के साथ मारपीट के आरोप पूरी तरह से गलत बताए हैं। उनका कहना है कि छोटी वाली बालिका अभी दो महीने पहले ही आश्रम में आई थी। उसका यहां मन नहीं लग रहा था। जिसके कारण वह दूसरी बालिका को भी अपने साथ आश्रम से लेकर निकल गई।
दूसरी ओर कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (2 Girls aged 10-15 studying in an Ashram-Missing)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (2 Girls aged 10-15 studying in an Ashram-Missing, Girls, Gayab, Gumshuda, Haridwar, Marpeet, Studying in an Ashram, Missing, Allegations against Management)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।