एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग का सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेत डाला, बचने को नदी में कूद गया और..
नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 15 जून, 2024 (A Minor slit throat of another Minor with Knife)। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद में एक नाबालिग द्वारा दूसरे नाबालिग किशोर को चाकू मारकर मौत के घाट उतारने का मामला सामना आया है। आरोपित किशोर ने बचने के प्रयास में काली नदी में कूद लगा दी। फिलहाल आरोपित का कोई पता नहीं लग पाया है। पुलिस काली नदी किनारे उसे तलाशने के लिये अभियान चलाये हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला के छलमा छिलासों गांव निवासी 17 वर्षीय अनुज सिस्ताल पुत्र कुंदन सिस्ताल देहरादून में काम करता था। वह तीन दिन पूर्व ही धारचूला आया था और गर्ब्याल खेड़ा स्थित अपनी बुआ के घर में रह रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह लगभग पौने 11 बजे आरोपित युवक उसके घर में आया और सब्जी काटने वाले चाकू से उसके गले में वार कर दिया।
बच कर भागने को काली नदी में कूद गया लेकिन बाहन नहीं दिखा (A Minor slit throat of another Minor with Knife)
घटना के समय अनुज की बुआ दुकान में गई थी। चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग अनुज को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद हत्यारोपित नाबालिग भागकर काली नदी किनारे लगभग एक किमी दूर खोतिला पहुंच गया। यहां से उसने नेपाल भागने की कोशिश में काली नदी में छलांग लगाई इसके बाद वह नजर नहीं आया।
घटना के दो प्रत्यक्षदर्शी नाबालिगों ने बताया कि आरोपित ने नदी में छलांग लगाई लेकिन वह बाहर नहीं आया। धारचूला के कोतवाली प्रभारी कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस नदी मे उसकी तलाश कर रही है। नेपाल पुलिस को भी हत्यारोपित के बारे में जानकारी दी गयी है। मृतक के पिता की तहरीर पर धारचूला कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित ने अनुज को क्यों मारा पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। किशोर के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के कारणों जानकारी मिल सकेगी। (A Minor slit throat of another Minor with Knife)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (A Minor slit throat of another Minor with Knife, Minor, Nabalig, Murder, Hatya, Dharchula, Pithauragarh, Slit throat with vegetable cutting Knife, jumped into River)