पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, कल से थे गायब…
नवीन समाचार, बनबसा, 14 दिसंबर 2024 (Body of Former Student Union President Found)। शनिवार को राजकीय महाविद्यालय बनबसा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष 22 वर्षीय हरीश सिंह बिष्ट का शव शारदा नहर के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। हरीश कल 13 दिसंबर से लापता था। शनिवार को पुलिस ने फोन सर्विलांस की मदद से हरीश की खोजबीन के दौरान यह शव बरामद किया। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है।
शुक्रवार शाम लगभग चार बजे स्कूटी लेकर घर से निकले थे (Body of Former Student Union President Found)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा गुदमी के तोक भैंसाझाला निवासी हरीश सिंह बिष्ट शुक्रवार शाम लगभग चार बजे स्कूटी लेकर अपने घर से निकले थे। देर रात तक घर न लौटने और फोन कॉल का जवाब न मिलने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने तुरंत बनबसा थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने हरीश की खोजबीन शुरू की।
शनिवार को गड़ीगोठ पुल से कैनाल जाने वाले मार्ग पर नहर किनारे शिव मंदिर के पास हरीश की स्कूटी खड़ी मिली। पास ही में हरीश अचेत अवस्था में उल्टा पड़ा हुआ था। पुलिस ने उसे तत्काल उप संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हरीश बिष्ट वर्ष 2022 में राजकीय महाविद्यालय बनबसा के छात्र संघ अध्यक्ष रहे थे। उनके पिता राजेंद्र सिंह बिष्ट डेयरी में दूध पहुंचाने का कार्य करते हैं। परिवार में हरीश सबसे बड़े थे। उनका एक छोटा भाई और दो बहनें हैं। हरीश की मौत से परिवार में गहरा दु:ख व्याप्त है।
थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि हरीश की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Body of Former Student Union President Found, Champawat News, Banbasa News, Suspicious Death, Student, Student Union Leader, The body of the former student union president found under suspicious circumstances, he was missing since yesterday, Tanakpur, Student Leader Harish Bisht Died,)