विंटर कार्निवाल में संस्कृति का उत्सव, रंगारंग सांस्कृतिक संध्या से गूंजा नैनीताल, संयुक्त कर्मचारी महासंघ का शपथ ग्रहण, बीस सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा व अधिवक्ता कुलौरा को मिली नई जिम्मेदारी

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 दिसंबर 2025 (Nainital News 23 December 2025 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोककला व संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से 22 से 26 दिसंबर तक आयोजित विंटर कार्निवाल के अंतर्गत मंगलवार सायंकाल नैनीताल में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य मंच पर दीप प्रज्वलन और फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सांसद नैनीताल–उधम सिंह नगर अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, कुमाऊं आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्थानीय नागरिक और बड़ी संख्या में पर्यटक उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक संध्या में वंदना और स्वागत गीत के साथ कुमाऊनी व गढ़वाली लोकगीतों, पारंपरिक नृत्यों तथा हिंदी, पंजाबी और आधुनिक गीतों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पहाड़ की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी प्रस्तुतियों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे, जिससे पूरा परिसर उत्सवमय हो उठा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि इस तरह के आयोजन पहाड़ की संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। विधायक सरिता आर्या, नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने भी विंटर कार्निवाल को पर्यटन संवर्धन और सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।
स्टार नाइट में गोविंद दिगारी, खुशी जोशी, राकेश खनवाल, नीरज मिश्रा और चारु सेमवाल की प्रस्तुतियों ने समां बांधा, जबकि पंजाबी-बॉलीवुड कलाकार परमिश वर्मा की ऊर्जावान प्रस्तुति पर युवाओं का जोश देखते ही बनता था। विंटर कार्निवाल के माध्यम से नैनीताल एक बार फिर संस्कृति, पर्यटन और उत्सवों के प्रमुख केंद्र के रूप में उभरता नजर आया।
नैनीताल विंटर कार्निवाल के शुभारंभ में दिखा कला और संस्कृति का भव्य संगम
नैनीताल। नैनीताल विंटर कार्निवाल का मंगलवार को कला, संस्कृति और परंपराओं के अद्भुत संगम के साथ निकली कार्निवाल यानी शोभायात्रा के साथ औपचारिक शुभारंभ हो गया। स्थानीय विधायक सरिता आर्या तथा अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने हरी झंडी दिखाकर कार्निवाल का शुभारंभ किया। कार्निवाल तल्लीताल डांठ से प्रारंभ होकर माल रोड होते हुए फ्लैट्स मैदान मल्लीताल तक निकली।
कार्निवाल में पारंपरिक लोककला, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और रंगारंग कार्यक्रमों ने देश-विदेश से आए पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। झांकी में सोर घाटी पिथौरागढ़ के लखिया भूत की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसने अपनी जीवंतता और पारंपरिक स्वरूप से दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। साथ ही बाबा दीप सिंह के गतका ग्रुप ने साहसिक करतबों से दर्शकों में रोमांच भर दिया। अनुशासन, परंपरा और शौर्य से जुड़ी इस प्रस्तुति को लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।
वहीं रं कल्याण संस्था हल्द्वानी के सदस्यों ने रं यानी भोटिया संस्कृति तथा तिब्बती कम्युनिटी नैनीताल द्वारा सीमावर्ती तिब्बती संस्कृति की मनोहारी झलक भी देखने को मिली। पारंपरिक वेशभूषा, लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्निवाल को विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि का जीवंत प्रतीक बना दिया। झांकी के दौरान कुमाऊं रेजिमेंट और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बैंड की सुमधुर धुनों ने वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
इसके पश्चात नैनी झील में पाल एवं चप्पूदार नौकाओं की सुंदर व मनमोहक झांकी भी प्रस्तुत की गयी, जिसे दर्शकों ने उत्साहपूर्वक देखा। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, उप जिलाधिकारी नवाजिश खलीक, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी, नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, महासचिव वेद शाह, तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पर्यटक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं मंडल विकास निगम की नई कार्यकारिणी ने किया शपथ ग्रहण
नैनीताल। कुमाऊं मंडल विकास निगम के संयुक्त कर्मचारी महासंघ की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने मंगलवार को शपथ ग्रहण कर लिया। मंगलवार को नैनीताल क्लब में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए शपथ दिलाई।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंजुल सनवाल, महामंत्री रमेश पंत, शीला साह, मो आशिफ, सचिव अमर साह एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। पदाधिकारियों ने महासंघ के आगामी कार्यक्रमों एवं कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार भी रखे। इस दौरान मुख्यालय सचिव पूरे कुमाऊं क्षेत्र से आए अनेक पदाधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
बीस सूत्री कार्यक्रमों से जनकल्याण योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे: गैरोला
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के संकल्प को धरातल पर उतारने में बीस सूत्री कार्यक्रम प्रभावी भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में भीमताल स्थित विकास भवन सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जनपद के सभी विभागों के कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने सभी विभागों को परिणाम आधारित कार्यशैली अपनाने और निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
समीक्षा में श्री गैरोला ने सहकारिता, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, उद्योग, पशुपालन एवं डेयरी विभागों की प्रगति को सराहनीय बताया। वहीं अपेक्षित प्रगति न करने वाले विभागों को कार्यप्रणाली में सुधार, नियमित निगरानी और समयबद्ध लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता पारदर्शिता, सुशासन और जनभागीदारी है।
उन्होंने विभागों को अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की सफलता की कहानियों को मीडिया के माध्यम से प्रचारित करने के भी निर्देश दिए, ताकि आमजन तक सरकार की योजनाओं की सकारात्मक जानकारी पहुँच सके। बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. मुकेश नेगी ने किया। इस अवसर पर बीस सूत्री कार्यक्रम के संयुक्त निदेशक त्रिलोक सिंह अन्ना, बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी, वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पंकज कुलौरा जिला पंचायत नैनीताल के अधिवक्ता नियुक्त
नैनीताल। अधिवक्ता पंकज कुलौरा को जिला पंचायत नैनीताल के सभी वादों की पैरवी करेंगे। जिला पंचायत नैनीताल के अपर मुख्य अधिकारी की ओर से उनकी नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत वह जिला एवं उच्च न्यायालय में जिला पंचायत के सभी पटलों से संबंधित विचाराधीन मामलों की पैरवी करेंगे।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Nainital News 23 December 2025 Navin Samachar) :
Nainital Winter Carnival 2025 Cultural Night, Uttarakhand Winter Tourism Promotion Event, Pushkar Singh Dhami Winter Tourism Initiative, Nainital Cultural Evening December 2025, Kumaoni Garhwali Folk Culture Festival, Winter Carnival Nainital Star Night Program, Uttarakhand Folk Dance And Music Event, Nainital Tourism Cultural Festival Update, Winter Carnival Boost To Local Tourism, Nainital Lake Cultural Programs December, Uttarakhand Government Tourism Promotion Plan, Nainital Winter Festival Tourist Attraction, Cultural Heritage Preservation Uttarakhand, Nainital Winter Carnival Inauguration Ceremony, Uttarakhand Cultural Events December 2025
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
