मुखानी में राधिका ज्वैलर्स की करोड़ों रुपये के आभूषणों की दुकान की दीवार तोड़कर की गई बड़ी चोरी का अनावरण, अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार…

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जनवरी 2026 (Radhika Jewellers 4 Arrested)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में स्थित राधिका ज्वैलर्स में हुई करोड़ों रुपये के आभूषणों की दुकान की दीवार तोड़कर की गई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। करीब 20 से 25 किलोग्राम चांदी, 300 से 400 ग्राम सोना और नकदी चोरी की इस घटना ने व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी थी। पुलिस ने अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लगभग 22 लाख रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किए हैं, जिससे न केवल पीड़ित व्यापारी को राहत मिली है बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर विश्वास भी मजबूत हुआ है।
राधिका ज्वैलर्स चोरी का पूरा घटनाक्रम
हल्द्वानी शहर के इको टाउन क्षेत्र निवासी नवनीत शर्मा ने 21 दिसंबर 2025 को थाना मुखानी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार 19 दिसंबर की रात से 21 दिसंबर की सुबह के बीच अज्ञात व्यक्तियों ने पास की दुकान की दीवार तोड़कर राधिका ज्वैलर्स में सेंध लगाई। इस दौरान चोरों ने भारी मात्रा में चांदी के आभूषण, सोने के जेवरात सहित नकदी पर हाथ साफ किया। घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में चिंता और आक्रोश देखा गया, क्योंकि यह चोरी पेशेवर तरीके से की गई थी।
पुलिस की रणनीति और तकनीकी जांच
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसपी हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ मानवीय सूचनाओं को भी जोड़ा। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि चोरी में अंतर्राज्यीय गिरोह सक्रिय है, जो सीमावर्ती क्षेत्रों का लाभ उठाकर अपराध करता है।
नेपाल सीमा के निकट से गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने नेपाल सीमा से सटे बनबसा क्षेत्र में दबिश देकर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें बसंत खत्री निवासी कंचनपुर नेपाल, तनवीर अहमद निवासी मुंबई, इमरान शेख तथा गिरोह का सरगना मकसूद शेख निवासी साहिबगंज झारखंड शामिल है। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह पहले भी विभिन्न राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
बरामदगी और आपराधिक पृष्ठभूमि
गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से लगभग 54 ग्राम सोना और 7.245 किलोग्राम चांदी बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी सीज किया गया है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपित मकसूद शेख ने रांची और सूरत में पूर्व में चोरी के अभियोगों में संलिप्तता स्वीकार की है, जबकि अन्य आरोपितों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
व्यापारियों और प्रशासन के लिए क्यों अहम है यह खुलासा
इस घटना का खुलासा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे न केवल चोरी के पीड़ित को न्याय की उम्मीद मिली है, बल्कि अंतर्राज्यीय गिरोह की गतिविधियों पर भी रोक लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस की इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि संगठित अपराध करने वाले गिरोहों के खिलाफ सख्त निगरानी और त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सफल अनावरण के लिए पुलिस टीम को 2500 रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित सहयोगियों की जांच अभी जारी है।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Radhika Jewellers 4 Arrested) :
Radhika Jewellers 4 Arrested, Radhika Jewellers Theft Case Haldwani, Mukani Jewellery Shop Robbery Uttarakhand, Inter State Burglary Gang Arrested India, Haldwani Police Theft Investigation, Gold Silver Jewellery Recovery Case, Nainital District Crime News, Professional Burglary Gang Busted, Nepal Border Crime Arrest, Jewellery Shop Security News India, Uttarakhand Police Major Breakthrough, Cross Border Theft Network, Mukani Area Crime Update, Haldwani Business Crime News, Police Seized Stolen Jewellery, Organized Crime Control Uttarakhand, #UttarakhandNews, #NainitalNews, #HaldwaniNews, #CrimeNews, #JewelleryTheft
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।











3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।