विंटर कार्निवाल (नैनीताल महोत्सव) 2025: संस्कृति, संगीत और पर्यटन का भव्य संगम कल से, आज ही हो गई अनौपचारिक शुरुआत

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 दिसंबर 2025 (Winter Carnival Programmes)। नैनीताल में शीतकालीन पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे विंटर कार्निवाल (नैनीताल महोत्सव) 2025 के तहत 23 से 25 दिसंबर तक सरोवर नगरी में सांस्कृतिक, सांगीतिक और पर्यटन गतिविधियों की भव्य श्रृंखला देखने को मिलेगी। इस दौरान स्थानीय लोक संस्कृति के साथ बॉलीवुड और उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां पर्यटकों व स्थानीय लोगों को आकर्षित करेंगी।
कार्निवाल का उद्घाटन कार्यक्रम-झांकी, नौकायन और दीपदान से होगा शुभारंभ
कार्निवाल की शुरुआत 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से डांठ तल्लीताल से माल रोड होते हुए मुख्य मंच फ्लैट्स मल्लीताल तक कार्निवाल झांकी और एक बजे से नैनी झील में पाल और चप्पूदार नौकाओं की दौड़ से होगी। शाम 5.15 बजे नैनी झील में दीपदान किया जाएगा। साथ ही शाम 5 बजे से मुख्य मंच पर सुप्रसिद्ध कुमाउनी लोक गायक गोविंद दिगारी, खुशी जोशी, नीरज मिश्रा और राकेश खनवाल की प्रस्तुतियां होंगी। उद्घाटन समारोह में राजुला-मालुसाई की प्रस्तुति, उत्तराखंड स्टार नाइट में चारू सेमवाल और देर रात बॉलीवुड स्टार पर्मिश वर्मा की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी।
दूसरे दिन के कार्यक्रम-लोक कलाकारों से लेकर बॉलीवुड स्टार तक
24 दिसंबर को अपराह्न 12.30 बजे से द्वितीय मंच पर उत्तराखंड के स्थानीय प्रसिद्ध कलाकारों और सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां होंगी। जबकि मुख्य मंच पर शाम 6 बजे से इंदर आर्या, गिरीश वर्गली व किशन महिपाल जैसे कलाकार प्रस्तुति देंगे। साथ ही शाम 7 बजे से स्थानीय प्रसिद्ध रेडियो जॉकी “कहानियों का कोना” प्रस्तुत करेंगे और उत्तराखंड स्टार पवनदीप राजन और बॉलीवुड स्टार बी प्राक की विशेष प्रस्तुतियां भी होंगी।
समापन दिवस की झलक-प्रतियोगिताएं और बड़े मंचीय कार्यक्रम
25 दिसंबर को दिन भर उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ‘बेस्ट डांसर एंड सिंगर ऑफ नैनीताल’ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शाम को फौजी ललित मोहन जोशी, दर्शन फर्स्वाण, स्वाति भट्ट, पुष्कर महर, हिमनाद की प्रस्तुति के साथ अमेरिकाज गॉट टैलेंट से जुड़ी टीम श्रेय खन्ना और प्रसिद्ध पांडवाज बैंड मंच संभालेंगे।
संस्कृति के साथ साहसिक गतिविधियां भी
इसके अतिरिक्त महोत्सव के दौरान फूड फेस्टिवल व शिल्पकार दीर्घा, नुक्कड़ नाटक, एस्ट्रो टूरिज्म (ब्रह्मांड दर्शन), फ्री आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग, विंटर लाइन फोटोग्राफी, नुक्कड़ नाटक, ऐपण प्रतियोगिता तथा बिड़ला चुंगी से कैंची धाम तक ट्रैकिंग जैसे आकर्षण भी आयोजित किए जाएंगे। इस प्रकार विंटर कार्निवाल 2025 के माध्यम से नैनीताल एक बार फिर सांस्कृतिक विरासत, लोककला और आधुनिक मनोरंजन के संगम के रूप में देशभर के पर्यटकों को आमंत्रित करेगा।
नैना पीक की ट्रैकिंग के साथ नैनीताल में विंटर कार्निवाल का शुभारंभ
नैनीताल। नैनीताल में सोमवार से विंटर कार्निवाल का विधिवत शुभारंभ हो गया। जिला पर्यटन विकास विभाग की ओर से कार्निवाल की शुरुआत टांकी बैंड से नैना पीक की चोटी तक आयोजित ट्रैकिंग से की गई, जिसमें 30 से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
ट्रैकिंग को मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या और अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि ट्रैकिंग के दौरान बर्ड वॉचिंग विशेषज्ञ जगजीवन धामी ने युवाओं को नैना बर्ड सेंचुरी तथा शीतकाल में नैनीताल क्षेत्र में आने वाले प्रवासी पक्षियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। सबसे अधिक कूड़ा एकत्र करने वाले स्वयंसेवकों को आगे सम्मानित किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि यह ट्रैकिंग आगामी 26 दिसंबर को प्रस्तावित बिड़ला चुंगी से कैंची धाम तक होने वाली लंबी ट्रैकिंग की तैयारी के रूप में आयोजित की गई है। इस अवसर पर एसडीएम नवाजिश खलीक, अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, पीसी मनराल, दयाकिशन पोखरिया, नितिन कार्की, पंकज भट्ट, दीपक मर्तोलिया सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सीरियस कॉमेडी भी आयोजित हुई
नैनीताल। नगर के विंटर कार्निवाल की शुरूआत यूं एक दिन पूर्व शुक्रवार से ही हो गयी है। आज नगर के सीआरएसटी इंटर कॉलेज के सभागार में नगर निवासी रंगकर्मी हर्षवर्धन वर्मा ने ‘दि सीरियस कॉमेडी शो’ प्रस्तुत किया।
इस समाचार को लेकर आपके क्या विचार हैं। अपनी राय नीचे कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Winter Carnival Programmes) :
Winter Carnival Programmes, Nainital Winter Carnival 2025 Schedule, Nainital Mahotsav December Event, Winter Tourism Uttarakhand Nainital, Cultural Festival Nainital News, Naini Lake Festival Activities, Nainital Trekking And Carnival, #NainitalWinterCarnival #WinterCarnival2025 #NainitalFestival #UttarakhandTourism #NainitalNews
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
