‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 16, 2024

चमोली: गौचर में स्थानीय युवक से मारपीट के बाद तनाव, शादाब , उस्मान , आसिफ और शारिक गिरफ्तार, क्षेत्र में फेरी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा

Giraftari Navin Samachar 1

नवीन समाचार, चमोली, 16 अक्टूबर 2024 (Chamoli-Gauchar-Tension after assault on local) उत्तराखंड के चमोली जनपद के गौचर में स्कूटी पार्किंग करने को लेकर उपजे विवाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। इस मामले में एक स्थानीय युवक की बाहरी युवकों द्वारा की गई पिटाई से पूरे क्षेत्र के लोग इस मामले में आंदोलित व आक्रोशित हैं। प्रशासन को गौचर के साथ ही कर्णप्रयाग के नगर क्षेत्र में नई भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 63 के तहत निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी है। वहीं अब पुलिस ने इस मामले में नजीबाबाद के चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। देखें वीडिओ रिपोर्ट :

उल्लेखनीय है कि बीती 15 अक्टूबर को गौचर में स्कूटी को पार्क करने को लेकर विवाद के चलते दो युवकों के बीच बहस शुरू हुई, जो गाली गलौज और फिर मारपीट में तब्दील हो गई। इस मारपीट में एक स्थानीय युवक कैलाश बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया था।

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपित (Chamoli-Gauchar-Tension after assault on local)

(Chamoli-Gauchar-Tension after assault on local)घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नजीबाबाद के चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें ग्राम राजारामपुर और सहानपुर के निवासी शादाब अहमद पुत्र इलियास अहमद  (21 वर्ष), उस्मान पुत्र सरीफ अहमद (28 वर्ष), आसिफ पुत्र तस्लीम अहमद (26 वर्ष), और शारिक पुत्र कादिर खान (26 वर्ष) शामिल हैं। सभी  इस समय गौचर में रह रहे हैं।

गौचर पुलिस ने पीड़ित कैलाश बिष्ट का चिकित्सकीय परीक्षण कराया और उसके द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कर्णप्रयाग कोतवाली में रिजवान और अन्य 70-80 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है।

चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा था, पुलिस और प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कड़े निर्देश दिए। चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के आदेश पर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, और उन्हें अब न्यायालय में पेश किया जा रहा है। दूसरी ओर गौचर नगर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस आम जनमानस से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है।

चमोली के एसपी ने बताया कि पुलिस निष्पक्ष रूप से कार्य कर रही है और आरोपितों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरोपितों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और आम जनमानस से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। (Chamoli-Gauchar-Tension after assault on local)

खनसर क्षेत्र के सभी बाजारों सहित 21 ग्राम पंचायतों में फेरी करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध

गौचर में स्थानीय व्यापारी के साथ समुदाय विशेष के लोगों द्वारा की गई सामूहिक मारपीट की आंच अब दूरस्थ क्षेत्रों तक भी पहुंचने लगी है। इसी कड़ी में गैरसैंण विकासखंड के खनसर-माईथान क्षेत्र में व्यापारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने एक आवश्यक बैठक बुलाई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खनसर क्षेत्र के सभी बाजारों सहित 21 ग्राम पंचायतों में फेरी करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।

इसके साथ ही, ठेली और दुकान लगाने वाले बाहरी लोगों को 31 दिसंबर तक क्षेत्र खाली करने का फरमान भी सुनाया गया है। बैठक में यह भी तय किया गया कि बाहरी लोगों को मकान और दुकान किराए पर देने पर पूरी रोक लगाई जाएगी। यदि कोई व्यक्ति मकान किराए पर देता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Chamoli-Gauchar-Tension after assault on local, Chamoli News, Gauchar News, Communal Tension, Tension after assault on local youth in Gauchar, Shadab, Usman, Asif and Shariq arrested, ferrying completely banned in the area, Chamoli, Gauchar, Community Conflict, Police Action, Arrests, Local News, Uttarakhand, Local Business, Community Protest, Hindi News, Market Regulation, Uttarakhand News, )

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page