हल्द्वानी: अनुसूचित जाति की महिला की शिकायत पर पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी के विरुद्ध अभियोग दर्ज करने दूसरे जनपद के एसएसपी से जांच कराने के आदेश
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 12 जून, 2024 (Court order to file case against Police Officers)। शहर में अनुसूचित जाति की महिला से घर में घुस कर मारपीट करने के मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे हैं, और न्यायालय ने आरोपित के साथ तत्कालीन पुलिस क्षेत्राधिकारी और मुखानी थानाध्यक्ष के विरुद्ध अभियोग दर्ज करने के आदेश दे दिये हैं।
जमीन में निवेश करने पर छह माह में रकम दो गुनी होने का दिया था झांसा (Court order to file case against Police Officers)
मामले के अनुसार शहर के पनियाली कठघरिया क्षेत्र निवासी प्रमिला देवी ने इस मामले में न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश से शिकायत की थी। मामले में प्रमिला की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता जफर सिद्दीकी ने बताया कि प्रमिला अपने दो बेटों के साथ रहती है। गिरीश चंद्र तिवारी ने उसके बेटे पंकज को एक जमीन में निवेश करने पर छह माह में रकम दो गुनी होने का झांसा देकर पैसे ऐंठे और ब्लैंक चेक ले लिया। ठगी का एहसास होने पर पंकज ने गिरीश के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया, जो न्यायालय में विचाराधीन है।
घर में घुस कर बाल पकड़ कर घसीटा-गालियां दी (Court order to file case against Police Officers)
आरोप है कि इसी वाद को वापस लेने के लिए दबाव बनाने को गिरीश इस वर्ष 4 जनवरी 2023 को प्रमिला के घर में घुस आया। उस समय प्रमिला के दोनों बेटे घर पर नहीं थे। गिरीश ने प्रमिला को बालों से पकड़ कर घसीटा, गालियां दी और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। प्रमिला शिकायत लेकर मुखानी पुलिस के पास पहुंची। तत्कालीन क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी ने मामले की जांच की, लेकिन मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। (Court order to file case against Police Officers)
इसके बाद महिला ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने गिरीश चंद्र तिवारी पर अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 452, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं। कोर्ट ने यह भी माना कि तत्कालीन मुखानी थानाध्यक्ष और तत्कालीन पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन नहीं किया। इसलिये इनके विरुद्ध भी एससी-एसटी अधिनियम की धारा 4 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाये। साथ ही यह भी कहा है कि पूरे मामले की जांच किसी तरह से प्रभावित न हो, इसलिए दूसरे जनपद के एसएसपी इस मामले की जांच करेंगे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Court order to file case against Police Officers, Court orders, Haldwani, Case against Police Officer, SC-ST Act, Scheduled caste, Woman, Mahila, SSP)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।