दुष्कर्म पीड़िता की निःशुल्क पैरवी करेगा बार एसोसिएशन, इसी मुद्दे पर ‘सनातन चिंतन शिविर’ कल, अधिवक्ता ने वायरल पोस्ट पर पुलिस में की शिकायत व दोषियों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की मांग

दुष्कर्म पीड़िता की निःशुल्क पैरवी करेगा बार एसोसिएशन के 6 अधिवक्ताओं का पैनल
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 मई 2025 (Update in Nainital Minor Rape Case-Legal Aid and)। नैनीताल में नाबालिग बालिका के साथ हुए जघन्य अपराध के मामले में नैनीताल बार एसोसिएशन ने गंभीर रुख अपनाते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में बड़ी पहल की है। एसोसिएशन ने छह अधिवक्ताओं का एक पैनल गठित किया है जो पीड़िता की ओर से न्यायालय में निःशुल्क पैरवी करेगा। पैनल में गोपाल सिंह कपकोटी, मनीष मोहन जोशी, पंकज सिंह चौहान, सुभाष जोशी, मुन्नी आर्या और आकांक्षा शामिल हैं।
इसके साथ ही बार एसोसिएशन ने सांसद अजय भट्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित कर नैनीताल मुख्यालय में शीघ्र फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि पीड़िता का परिवार अत्यंत आर्थिक रूप से कमजोर है, जिससे वर्तमान में हल्द्वानी स्थित पोक्सो न्यायालय तक आना-जाना उनके लिए अत्यंत कठिन है। यह भी बताया कि फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना के लिए उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार पूर्व में ही मुख्य सचिव को पत्र भेज चुके हैं।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दीपक रुवाली, उपाध्यक्ष शंकर सिंह चौहान, दीपक दत्त पांडेय, प्रीति साह, तारा आर्या, शंशाक कुमार व गौरव कुमार सहित अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।
फिर गरमायेगा नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मुद्दा, ‘सनातन चिंतन शिविर’ मंगलवार को
नैनीताल। नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के विरुद्ध नगर में जनाक्रोश अभी भी बरकरार है। इसी क्रम में मंगलवार छह मई को मल्लीताल के पंत पार्क में ‘सनातन चिंतन शिविर’ के नाम से एक आम सभा आहूत की गयी है, और इसमें बड़ी संख्या में जनसामान्य से भागीदारी की अपील की गई है।
इस संबंध में नगर के मल्लीताल स्थित हंसकीर्ति आश्रम में हुई बैठक में दुष्कर्म की घटना को सामाजिक कलंक बताते हुए पीड़ित बालिका को न्याय दिलाने हेतु संगठित प्रयास करने की आवश्यकता जताई गई। बैठक में विहिप व गौ रक्षा के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस की मौजूदगी में सभा की रूपरेखा तय की गई। सभा में तय किया गया कि आगामी सभा में भविष्य की रणनीति तय की जाएगी। भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और विभिन्न हिन्दू संगठनों के सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।
दुष्कर्म के आरोपित की पत्नी के अधिवक्ता ने सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट पर जताई आपत्ति, पुलिस में की शिकायत
नैनीताल। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित मो. उस्मान की पत्नी हसन बेगम के लिये उनके रुकुट कंपाउंड स्थित आवास के अतिक्रमण को लेकर दिये गये नोटिस के विरुद्ध करने वाले अधिवक्ता डॉ. कार्तिकेय हरि गुप्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं। उनके नाम से सोशल मीडिया पर उत्तराखंड एवं उत्तराखंडियों को लेकर एक बेहद आपत्तिजनक पोस्ट भी वायरल हो रहा है।
इस पोस्ट में किए गए दावे व टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए अधिवक्ता डॉ. गुप्ता ने मल्लीताल कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उनके नाम से पोस्ट डालने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। डॉ. गुप्ता की ओर से बताया गया है कि वह सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं हैं। इस मामले में कानून अपना कार्य कर रहा है।
ऑल इंडिया वीमन कॉन्फ्रेंस ने की दोषियों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की मांग (Update in Nainital Minor Rape Case-Legal Aid and)
नैनीताल। ऑल इंडिया वीमन कॉन्फ्रेंस नैनीताल ने नगर में 12 वर्षीय बालिका के साथ हुए जघन्य दुष्कर्म की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी वरुणा अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मुन्नी तिवारी, दया बिष्ट, सावित्री सनवाल, मंजू कोटलिया, प्रीति शर्मा, मीनू बुदलाकोटी और तारा राणा शामिल रहीं। (Update in Nainital Minor Rape Case-Legal Aid and, Nainital News, Nainital Incident, Nainital Minor Rape Case, District Bar Association)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Update in Nainital Minor Rape Case-Legal Aid and, Nainital News, Nainital Incident, Nainital Minor Rape Case, District Bar Association, Legal Aid to Rape Victim, Sanatan Chintan Shivir, Complaint onViral Post, Minor Rape Case, Free Legal Aid, Nainital Bar Association, Fast Track Court, Uttarakhand Crime News, Child Abuse Case, POCSO Court, Legal Panel, Justice For Victim, Sanatan Chintan Shivir, Hindu Organizations, Women Safety, Nainital Protest, VHP Uttarakhand, Social Justice, Political Action, Legal Rights, Viral Social Media Post, All India Women Conference,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.