December 22, 2025

नैनीताल में पौष माह के प्रथम रविवार से ही हो गई होली की शुरुवात, श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में हुआ निर्वाण की होली का पारंपरिक शुभारंभ

0
Kumaoni Mahila Holi
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 दिसंबर 2025 (Holi Started from Sunday of Paush)। नैनीताल नगर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान से जुड़ी श्री राम सेवक सभा में पौष माह के प्रथम रविवार से कुमाऊँ की विशिष्ट परंपरा ‘निर्वाण की होली’ का विधिवत शुभारंभ हो गया। वर्ष 1918 में स्थापित इस प्राचीन संस्था में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ, जिसके बाद बैठकी होली के मधुर गायन ने पूरे वातावरण को भक्तिमय और आध्यात्मिक बना दिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि कुमाऊँ की लोक-संस्कृति, शास्त्रीय संगीत और सामूहिक सहभागिता का जीवंत उदाहरण भी है।

कुमाऊँ की अनूठी परंपरा-कहलाती है ‘निर्वाण की होली’

(Holi Started from Sunday of Paush)पौष माह के प्रथम रविवार से कुमाऊँ अंचल में प्रारंभ होने वाली इस परंपरा को ‘निर्वाण की होली’ कहा जाता है। यह होली रंगों और उन्माद से अलग, शुद्ध गायन और साधना पर आधारित होती है। मंदिरों और सभाओं में गणेश वंदना से आरंभ होकर ठुमरी शैली में होली के पद गाए जाते हैं। मान्यता है कि यह होली आत्मा की शुद्धि, ईश्वर भक्ति और आंतरिक आनंद का मार्ग प्रशस्त करती है। शीत ऋतु में सूर्यदेव की आराधना और ज्ञान के प्रकाश का भी इसमें विशेष महत्व माना जाता है।

यह भी पढ़ें :  चमोली में स्कूल जाते समय बच्चों के सामने आ गया भालू, 13 वर्षीय छात्र ने साहस दिखाकर पत्थरों से बचाई दोस्त की जान, खुद हुआ घायल...

शास्त्रीय रागों में चार चरणों का गायन-भैरवी से बसंत तक की संगीतमय यात्रा

Centuries-old Kumaoni Baithaki Holi kicks off in Nainital ...निर्वाण की होली में चार चरणों में गायन की परंपरा है। भैरवी, पहाड़ी, केदार और बसंत जैसे प्रमुख रागों में होली के पद गाए जाते हैं। बसंत पंचमी के बाद इसमें धीरे-धीरे श्रृंगार भाव का समावेश होने लगता है, जिससे यह होली आध्यात्मिकता से लोक उल्लास की ओर बढ़ती है। यही क्रम कुमाऊँ की होली को अन्य क्षेत्रों की होली से अलग और विशिष्ट बनाता है।

दीप प्रज्वलन और विशिष्ट उपस्थिति-जनप्रतिनिधियों और संस्कृतिकर्मियों की सहभागिता

होली के शुभारंभ अवसर पर विधायक सरिता आर्य, पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल, संस्कृतिकर्मी जहूर आलम, सभा के संरक्षक घनश्याम साह और पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ने दीप प्रज्वलन किया। विधायक सरिता आर्य ने इस अवसर पर नगरवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसी परंपराएं नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ती हैं।

होलियारों के गायन से बंधा समां-पारंपरिक पदों से गूंजा सभा प्रांगण

इस अवसर पर प्रसिद्ध होलियारों नरेश चम्याल, सतीश पांडे, अजय कुमार, मनोज पांडे, रक्षित साह, नवीन बेगाना, गिरीश भट्ट, संजू, प्रकाश भट्ट, नीरज सती और राहुल जोशी ने गणेश वंदना के साथ “सब सखियांनं में राधा”, “मैया के मंदिरवा में”, “शिव शंकर को ध्यान”, “अपने राम को मनाऊं”, “मालिक सीता राम” जैसे पारंपरिक होली पदों का गायन किया। इन पदों ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया और सभा देर तक तालियों से गूंजती रही।

सभा और नगरवासियों की सहभागिता-सांस्कृतिक विरासत का सामूहिक उत्सव

कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, उपसचिव राजेंद्र बिष्ट, प्रबंधक बिमल चौधरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नगरवासी उपस्थित रहे। आयोजन ने यह संदेश दिया कि निर्वाण की होली केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पीढ़ियों से चली आ रही वह परंपरा है जो समाज को जोड़ती है और सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखती है।

इस समाचार को लेकर आपके क्या विचार हैं। अपनी राय नीचे कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें। 

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Holi Started from Sunday of Paush):

Holi Started from Sunday of Paush, Nirvan Ki Holi Nainital Ram Sevak Sabha, Kumaoni Baithki Holi Tradition, Nainital Cultural News Hindi, Uttarakhand Folk Music Holi, Traditional Holi Singing Kumaon, Religious Cultural Event Nainital, Uttarakhand Heritage Festival, Hindi Culture News Uttarakhand, Google Discover Nainital News, #NainitalNews #KumaoniHoli #NirvanKiHoli #UttarakhandCulture #BaithkiHoli

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :