बैंक खाता खुलवाकर लाखों-करोड़ों की साइबर ठगी में फंसा युवक..

नवीन समाचार, देहरादून, 28 मार्च 2025 (Cyber Fraud of Crores by Opening Bank Account)। कोई आपसे बैंक खाता खुलवाए और उसमें लाखों-करोड़ों रुपये भी जमा करा दे, तो खुश न हों, वरन उनका यह कृत्य आपको भी कानूनी समस्याओं में फंसा सकता है। उत्तराखंड में साइबर अपराधियों द्वारा ठगी का एक नया तरीका सामने आया है।
ऑनलाइन गेमिंग साइट में कमाई का झांसा देकर दो जालसाजों ने टिहरी के एक युवक का बैंक खाता खुलवाया और उसमें करोड़ों रुपये की साइबर ठगी की धनराशि जमा करानी शुरू कर दी। कुछ ही समय में खाते में पांच करोड़ रुपये आ गये। साइबर पोर्टल पर शिकायत आने पर बैंक ने खाते को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद पीड़ित को इस ठगी का पता चला। युवक ने झांसा देने वाले दोनों युवकों के विरुद्ध साइबर अपराध थाना देहरादून में अभियोग पंजीकृत कराया।
गेमिंग साइट में कमाई का झांसा देकर खाता खुलवाया
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भरत सिंह (22) निवासी मेड़, घनसाली, टिहरी गढ़वाल वर्ष 2022 में प्रेमनगर देहरादून में सेल्फ स्किल डेवलपमेंट का कोर्स करने आया था। वहां उसकी मुलाकात संदीप सिंह पुत्र पशमिंदर सिंह निवासी अर्जुनपुर, रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) से हुई। संदीप भी वहां कोर्स कर रहा था। कोर्स समाप्त होने के बाद भरत सिंह अपने गांव लौट आया और स्मार्ट मोबाइल जोन नाम से मोबाइल रिपेयरिंग व फोन बेचने की दुकान खोल ली।
सितंबर 2023 में संदीप सिंह ने भरत से संपर्क किया और बताया कि वह अपने दोस्त हरजिंदर सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी दिनेशपुर, रुद्रपुर (ऊधमसिंहनगर) के साथ मिलकर ऑनलाइन गेमिंग का व्यवसाय कर रहा है। संदीप ने भरत को करंट अकाउंट खुलवाने का प्रस्ताव दिया और भरोसा दिलाया कि यह पूरी तरह वैध होगा। गेम की कमाई का कुछ हिस्सा उसके खाते में जमा होगा, जिससे उसे भी लाभ मिलेगा।
पांच करोड़ रुपये जमा होते ही बैंक ने खाता किया ब्लॉक
झांसे में आकर भरत ने भारतीय स्टेट बैंक की घनसाली शाखा में करंट अकाउंट खुलवा लिया। आरोपितों ने उसे कुछ कागजात पर हस्ताक्षर कराये और खाते को ऑनलाइन संचालन के लिए सक्रिय करा लिया। इसके बाद आरोपितों ने साइबर ठगी की रकम भरत के खाते में जमा करानी शुरू कर दी। कुछ ही समय में खाते में पांच करोड़ रुपये आ गये। साइबर पोर्टल पर इस खाते से संबंधित ठगी की शिकायत आने पर बैंक ने खाते को ब्लॉक कर दिया।
जब भरत को इसका पता चला, तो वह हक्का-बक्का रह गया। उसने आरोपितों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वे उसे टालते रहे।
साइबर अपराध थाना में अभियोग दर्ज
इस पर भरत सिंह ने साइबर अपराध थाना देहरादून में संदीप सिंह व हरजिंदर सिंह के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद दोनों आरोपितों के विरुद्ध साइबर ठगी का अभियोग पंजीकृत कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपितों ने भरत सिंह के बैंक खाते का इस्तेमाल करके कई लोगों को लाखों-करोड़ों की चपत लगाई है।
साइबर ठग बना रहे भोले-भाले लोगों को निशाना
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साइबर अपराधी अब भोले-भाले लोगों को आसान धन कमाई का लालच देकर उनका बैंक खाता खुलवा रहे हैं। इन खातों का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा है। ऐसे में आम लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
साइबर ठगी से बचने के लिए सावधानियां (Cyber Fraud of Crores by Opening Bank Account)
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने नाम पर किसी अजनबी के कहने पर बैंक खाता न खुलवाएं। यदि कोई ऑनलाइन व्यवसाय में साझेदारी का झांसा दे, तो उसकी पूरी तरह जांच-परख करें।
साइबर ठगी से बचने के लिए रखें ये सावधानियां:
-
किसी भी अजनबी के कहने पर बैंक खाता न खुलवाएं।
-
बैंकिंग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से पहले पूरी जानकारी पढ़ें।
-
खाते में अचानक बड़ी धनराशि आने पर तत्काल बैंक व पुलिस को सूचित करें।
-
साइबर पोर्टल पर ठगी की शिकायत दर्ज कराएं।
पुलिस ने साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी है। (Cyber Fraud of Crores by Opening Bank Account)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Cyber Fraud of Crores by Opening Bank Account, Dehradun News, Tehri News, New Techniques of Cyber Fraud, Cyber Fraud, Online Gaming Fraud, A young man got trapped in cyber fraud of lakhs and crores by opening a bank account, Cyber Crime, Online Fraud, Cyber Fraud, Bank Account Scam, Dehradun Crime, Tehri Garhwal, Cyber Police, SBI Fraud, Cyber Crime News, Uttarakhand News, Online Gaming Scam, Fraudulent Transactions, Financial Crime, Police Investigation, Cyber Security Tips,)