उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 30, 2025

साहित्यकारों और वैज्ञानिकों के बीच संवादहीनता के कारण नहीं लिखा जा पा रहा अच्छा वैज्ञानिक साहित्य: मेवाड़ी

Sahitya Litrature

नवीन समाचार, नैनीताल, 26 मार्च 2025 (Devendra Mewari For Good Scientific Literature) वरिष्ठ लेखक एवं विज्ञान कथाकार देवेंद्र मेवाड़ी ने कहा कि वैज्ञानिकों और साहित्यकारों के बीच संवादहीनता को रेखांकित करते हुए कहा कि दोनों के बीच की खाई लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण अच्छा वैज्ञानिक साहित्य नहीं लिखा जा पा रहा है। कहा कि दोनों ने अपनी-अपनी अलग दुनिया बसा ली है। इस कारण वैज्ञानिक न तो डिकंस के उपन्यास पढ़ते हैं, न शेक्सपियर के नाटक, वहीं साहित्यकारों को विज्ञान के सामान्य नियमों तक की जानकारी नहीं होती।

साहित्य और विज्ञान, दोनों कल्पना और विचारों के सहारे सच तक पहुँचने की कोशिश करते हैं (Devendra Mewari For Good Scientific Literature)

(Devendra Mewari For Good Scientific Literature)
महादेवी वर्मा स्मृति व्याख्यान देते वरिष्ठ लेखक एवं विज्ञान कथाकार देवेंद्र मेवाड़ी।

श्री मेवाड़ी मंगलवार को कुमाऊँ विश्वविद्यालय की रामगढ़ स्थित महादेवी वर्मा सृजन पीठ में कवयित्री महादेवी वर्मा के 118वें जन्मदिन के अवसर पर ‘साहित्य और विज्ञान’ विषयक महादेवी वर्मा स्मृति व्याख्यान में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि साहित्य और विज्ञान, दोनों कल्पना और विचारों के सहारे सच तक पहुँचने की कोशिश करते हैं। विज्ञान श्विज्ञान विधिश् के सहारे तो साहित्यकार कल्पनाओं के असीमित आकाश में उड़ान भरकर यथार्थ का चेहरा गढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि कई ख्यातिनाम साहित्यकारों ने विज्ञान साहित्य रचा और कई वैज्ञानिकों ने साहित्य में उल्लेखनीय योगदान दिया। प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी डॉ. जयंत विष्णु नार्लीकर एक जाने-माने विज्ञान कथाकार हैं, जिन्हें अपनी आत्मकथा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के हिंदी विभागाध्यक्ष तथा सृजन पीठ के कार्यकारिणी सदस्य प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि महादेवी वर्मा सृजन पीठ को उत्तराखंड की प्रमुख साहित्यिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। यदि इसे राष्ट्रीय स्तर के साहित्यिक संस्थान के रूप में स्थापित किया जा सके तो यही महादेवी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

स्वागत संबोधन में डीएसबी परिसर की हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. चंद्रकला रावत ने कहा कि महादेवी वर्मा ने रामगढ़ में भवन बनवाकर जो साहित्य सृजन किया, वह साहित्य जगत की अमूल्य धरोहर है। उनके प्रयास से इस क्षेत्र को राष्ट्रीय पहचान मिली है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में वरिष्ठ कवि डॉ. नंदकिशोर हटवाल, जहूर आलम, हर्ष काफर, प्रो. नवीन चंद्र लोहनी, प्रो. प्रीति आर्या, डॉ. माया गोला, डॉ. तेजपाल सिंह और हिमांशु डालाकोटी ने अपनी कविताओं का पाठ किया। सत्र की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि लोकेश नवानी ने अपनी कविताएँ भी प्रस्तुत कीं।

यह रहे उपस्थित (Devendra Mewari For Good Scientific Literature)

संचालन पीठ समन्वयक मोहन सिंह रावत और अतिथि व्याख्याता मेधा नैलवाल ने किया। इस अवसर पर डीएसबी परिसर की पूर्व निदेशक प्रो. कविता पांडे, डॉ. नगेंद्र द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अंबरीश कुमार, डॉ. मथुरा इमलाल, मोहित जोशी, अक्षय जोशी, शिवानी शर्मा, ललित मोहन, हिमांशु विश्वकर्मा, पूजा गोस्वामी, भगवती, बहादुर सिंह कुँवर, ललित नेगी, डॉ. कंचन आर्या व सृष्टि गंगवार सहित कई लोग उपस्थित रहे। (Devendra Mewari For Good Scientific Literature)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Devendra Mewari For Good Scientific Literature, Nainital News, Devendra Mewari, Scientific Literature, Literature, Good scientific literature cannot be written due to lack of communication between writers and scientists, communication between writers and scientists, Mahadevi Verma Srijan Peeth, Mahadevi Verma Smriti Vyakhyan, Ramgarh, Ramgarh News,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page