रुद्रपुर: हल्द्वानी का व्यवसायी 2.14 किलो चरस के साथ गिरफ्तार

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 17 फरवरी 2025 (Haldwani Businessman Arrested with 2 Kg Hashish)। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के मुख्यालय सतही थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार युवक के पास से 2.14 किलो चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार युवक को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके वाहन की डिक्की से भारी मात्रा में चरस मिली।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंचन तारा रोड आवास विकास में संयुक्त टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक स्कूटी सवार युवक पुलिस को देखकर वापस मुड़ने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुमित गुप्ता पुत्र दिनेश चन्द्र गुप्ता, निवासी रामपुर रोड, निकट राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी बताया।
5 हजार रुपये के लालच में कर रहा था नशे की तस्करी
पुलिस के अनुसार आरोपित सुमित गुप्ता ने बताया कि वह हल्द्वानी मंडी में आढ़त का काम करता है। रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी उसके चचेरे भाई ने उसे 5 हजार रुपये देने का लालच देकर रुद्रपुर के एक युवक को चरस पहुंचाने के लिए भेजा था। पुलिस ने आरोपित की स्कूटी और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का अभियान रहेगा जारी (Haldwani Businessman Arrested with 2 Kg Hashish)
थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि नशे के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे, अनिल भारती, रमेश चंदोला, एएनटीएफ से कौशल भाकुनी, भुवन चंद्र पांडे, दिनेश चंद्र, हरीश गोस्वामी, कंचन चौधरी शामिल रहे। (Haldwani Businessman Arrested with 2 Kg Hashish)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani Businessman Arrested with 2 Kg Hashish, Udham Singh Nagar News, Rudrapur News, Businessman Arrested, Drug Smuggler Arrested, Haldwani businessman arrested with 2.14 kg of hashish, Drug Smuggling, Charas Seized, Uttarakhand Crime News, Rudrapur Police, Haldwani, Transit Camp Police, ANTF Operation, Smuggler Arrested,)