नवीन समाचार, हल्द्वानी, 8 फरवरी 2024 (Haldwani Municipal Corporation Engineer arrested) । हल्द्वानी नगर निगम में विजिलेंस यानी सतर्कता अधिष्ठान की कार्रवाई में एक अवर अभियंता को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Haldwani Municipal Corporation Engineer arrested) किया गया है। सतर्कता निदेशक डॉ. वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नगद पुरुष्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
कम्पनी के रखरखाव का भुगतान देने के लिए मांग रहा था रिश्वत (Haldwani Municipal Corporation Engineer arrested)
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईईसीएल कंपनी के प्रतिनिधि के द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के हल्द्वानी स्थित कार्यालय में आकर शिकायत अंकित करायी गयी थी कि उनकी कम्पनी द्वारा हल्द्वानी शहर में स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य किया गया। इसके बाद कंपनी के द्वारा ही इनके रखरखाव का कार्य भी किया जाता है। कम्पनी के रखरखाव का भुगतान, नगर निगम से कार्य के संतोषजनक होने का पत्र मिलने पर होता है, जिसे बनाने के लिये नगर निगम, हल्द्वानी के अवर अभियन्ता खष्टी बल्लभ उपाध्याय द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है।
इस शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी द्वारा प्रथमदृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रेप टीम का गठन किया और अवर अभियंता खष्टी बल्लभ उपाध्याय को शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये नगर निगम कार्यालय हल्द्वानी से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर आगे जांच की जा रही है। (Haldwani Municipal Corporation Engineer arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।