January 7, 2026

हल्द्वानी : गौलापार के जंगल में सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

0
(Driver Died Sleeping in Car) (Haridwar-Engineer Suicide by Suffocating CO3 Gas) (Road accident in Gaulapar-Furniture Businessman) (Revenue Assistant Rajendra-s Suspicious Death (Rudrapur-BSc student Found Hanging from Noose (Businessman Died under Suspicious Circumstances) (Haridwar-Person died by Burning Alive asNainital) (Farmers Death by Bullet-Suspicious Circumstances) (Haldwani-Road Accident-BDC Members Husband Died) (Person Died in an Accident-Son Seriously Injured) (BJP Leaders Son Dies by Suicide in Market-Family) (BJP leaders son commits suicide in the middle of) (Traffic Jam Took the Life of a 40Year Shopkeeper) Haldwani-2 Bodies Found on Highway-Railway Track Dead Dody Kept Travelling in Bagh Express Train)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 4 जनवरी 2026 (Haldwani-Decomposed Body)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के अंतर्गत हल्द्वानी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब गौलापार के जगतपुर इलाके के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव की हालत और घटनास्थल को देखते हुए प्रथम दृष्टया वन्यजीव के हमले की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष और जंगलों से सटे इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जंगल में शव मिलने से फैली सनसनी

(Haldwani-Decomposed Body A rotten carcass of a tiger found in the Seoni Malwa forest | सिवनी मालवा  के जंगल में मिला बाघ का सड़ा-गला शव: 3 नाखून और 4 दांत गायब होने से शिकारहल्द्वानी के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चोरगलिया थाना क्षेत्र के गौलापार स्थित जगतपुरा जंगल में एक मजदूर ने सड़ा-गला शव देखा, जिसके बाद उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चोरगलिया थाना पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। जंगल का क्षेत्र घना होने के कारण पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सर्च अभियान चलाया, जिसके दौरान शव को बरामद किया गया।

शव की स्थिति और प्रारंभिक आकलन

बरामद शव काफी समय पुराना बताया जा रहा है और वह क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। पुलिस के अनुसार शव में सड़न की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, जिससे मृतक की पहचान करना फिलहाल संभव नहीं हो पाया है। घटनास्थल और शव की स्थिति को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि मृतक किसी वन्यजीव का शिकार हुआ हो सकता है, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बिना चिकित्सकीय परीक्षण के किसी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं होगा।

पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के सभी थाना क्षेत्रों से गुमशुदगी से संबंधित सूचनाएं एकत्र कर रही है, ताकि शव की शिनाख्त की जा सके। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हाल के दिनों में जंगल या उसके आसपास किसी व्यक्ति के लापता होने की सूचना तो दर्ज नहीं हुई है।

अधिकारियों का बयान और आगे की जांच

एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल ने बताया कि दोपहर के समय पुलिस को जंगल में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। प्रथम दृष्टया शव वन्यजीव द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया प्रतीत हो रहा है, लेकिन मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में पुरानी गाड़ी स्क्रैप कराने पर नए वाहन के टैक्स में 50 प्रतिशत तक की छूट, अधिसूचना लागू

मानव-वन्यजीव संघर्ष पर फिर उठे सवाल

गौरतलब है कि नैनीताल जनपद और आसपास के क्षेत्रों में हाल के दिनों में वन्यजीवों की गतिविधियां बढ़ी हैं। जंगलों से सटे गांवों और कार्यस्थलों में इस तरह की घटनाएं स्थानीय लोगों में भय का कारण बन रही हैं। यह घटना न केवल एक आपराधिक जांच का विषय है, बल्कि वन्यजीव प्रबंधन, ग्रामीण सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता जैसे अहम मुद्दों को भी सामने लाती है।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी के चिकित्सालय की 'गब्बर' जैसी हरकत, उपचार के दौरान मृत्यु के बाद नहीं दिया शव, एसएसपी नैनीताल के हस्तक्षेप से परिजनों को मिला शव

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..


Tags (Haldwani-Decomposed Body) :

Haldwani-Decomposed Body, Goulapar Jungle Dead Body Found, Haldwani Forest Area Crime News, Chorgaliya Police Investigation Update, Decomposed Body Found In Uttarakhand, Forest Area Dead Body Case, Wildlife Attack Suspicion Haldwani, Uttarakhand Crime Latest News, Dead Body Found In Jungle Haldwani, Police Search Operation Goulapar, Human Wildlife Conflict Uttarakhand, Missing Person Investigation Haldwani, Forest Safety Issues Uttarakhand, Jungle Death Mystery Uttarakhand, Postmortem Report Awaited News, Nainital District Crime Update, #UttarakhandNews, #HaldwaniNews, #CrimeNews, #ForestAreaIncident, #HindiNews

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :