हल्द्वानी : गौलापार के जंगल में सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 4 जनवरी 2026 (Haldwani-Decomposed Body)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के अंतर्गत हल्द्वानी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब गौलापार के जगतपुर इलाके के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव की हालत और घटनास्थल को देखते हुए प्रथम दृष्टया वन्यजीव के हमले की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष और जंगलों से सटे इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जंगल में शव मिलने से फैली सनसनी
हल्द्वानी के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चोरगलिया थाना क्षेत्र के गौलापार स्थित जगतपुरा जंगल में एक मजदूर ने सड़ा-गला शव देखा, जिसके बाद उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चोरगलिया थाना पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। जंगल का क्षेत्र घना होने के कारण पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सर्च अभियान चलाया, जिसके दौरान शव को बरामद किया गया।
शव की स्थिति और प्रारंभिक आकलन
बरामद शव काफी समय पुराना बताया जा रहा है और वह क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। पुलिस के अनुसार शव में सड़न की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, जिससे मृतक की पहचान करना फिलहाल संभव नहीं हो पाया है। घटनास्थल और शव की स्थिति को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि मृतक किसी वन्यजीव का शिकार हुआ हो सकता है, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बिना चिकित्सकीय परीक्षण के किसी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं होगा।
पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के सभी थाना क्षेत्रों से गुमशुदगी से संबंधित सूचनाएं एकत्र कर रही है, ताकि शव की शिनाख्त की जा सके। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हाल के दिनों में जंगल या उसके आसपास किसी व्यक्ति के लापता होने की सूचना तो दर्ज नहीं हुई है।
अधिकारियों का बयान और आगे की जांच
एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल ने बताया कि दोपहर के समय पुलिस को जंगल में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। प्रथम दृष्टया शव वन्यजीव द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया प्रतीत हो रहा है, लेकिन मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
मानव-वन्यजीव संघर्ष पर फिर उठे सवाल
गौरतलब है कि नैनीताल जनपद और आसपास के क्षेत्रों में हाल के दिनों में वन्यजीवों की गतिविधियां बढ़ी हैं। जंगलों से सटे गांवों और कार्यस्थलों में इस तरह की घटनाएं स्थानीय लोगों में भय का कारण बन रही हैं। यह घटना न केवल एक आपराधिक जांच का विषय है, बल्कि वन्यजीव प्रबंधन, ग्रामीण सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता जैसे अहम मुद्दों को भी सामने लाती है।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Haldwani-Decomposed Body) :
Haldwani-Decomposed Body, Goulapar Jungle Dead Body Found, Haldwani Forest Area Crime News, Chorgaliya Police Investigation Update, Decomposed Body Found In Uttarakhand, Forest Area Dead Body Case, Wildlife Attack Suspicion Haldwani, Uttarakhand Crime Latest News, Dead Body Found In Jungle Haldwani, Police Search Operation Goulapar, Human Wildlife Conflict Uttarakhand, Missing Person Investigation Haldwani, Forest Safety Issues Uttarakhand, Jungle Death Mystery Uttarakhand, Postmortem Report Awaited News, Nainital District Crime Update, #UttarakhandNews, #HaldwaniNews, #CrimeNews, #ForestAreaIncident, #HindiNews
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।











3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।