डोप जांच में असफल हुए उत्तराखंड के क्रिकेटर राजन कुमार, नाडा ने किया अस्थायी निलंबन

नवीन समाचार, देहरादून, 6 जनवरी 2026 (Rajan Fail in Dope Test)। उत्तराखंड के खेल जगत से जुड़ा एक गंभीर और चिंताजनक समाचार सामने आया है। उत्तराखंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज राजन कुमार डोप जांच में असफल पाये गये हैं, जिसके बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। यह मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि भारतीय क्रिकेट में डोपिंग के मामले बेहद दुर्लभ रहे हैं। राजन कुमार ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मुकाबला दिसंबर माह में घरेलू टी20 प्रतियोगिता में खेला था।
डोप जांच में प्रतिबंधित दवाओं की पुष्टि

डोप जांच के दौरान लिये गये नमूने में राजन कुमार के शरीर में एनाबॉलिक स्टेरॉयड ड्रोस्टानोलोन और मेटेनोलोन के साथ-साथ क्लोमीफीन पाए जाने की पुष्टि हुई है। क्लोमीफीन का उपयोग सामान्यतः महिलाओं में बांझपन के उपचार में किया जाता है, लेकिन यह पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने में भी सहायक माना जाता है। प्रतिबंधित पदार्थों की इस उपस्थिति के आधार पर National Anti-Doping Agency यानी राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने नियमानुसार खिलाड़ी पर अस्थायी निलंबन लगाया है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था आखिरी मुकाबला
29 वर्षीय राजन कुमार ने अपना पिछला मैच 8 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला था। यह मुकाबला Syed Mushtaq Ali Trophy के ग्रुप डी के अंतर्गत दिल्ली के विरुद्ध खेला गया था। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम के लिए उनका प्रदर्शन लगातार देखने को मिल रहा था। डोप जांच में असफल होने की सूचना के बाद उनके भविष्य और करियर को लेकर अनिश्चितता गहरा गयी है।
क्रिकेट में पहले भी आ चुके हैं ऐसे उदाहरण
भारतीय क्रिकेट में डोपिंग के मामले बहुत कम देखने को मिले हैं। इससे पहले वर्ष 2019 में Prithvi Shaw डोप जांच में असफल पाये गये थे, जबकि वर्ष 2020 में मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर अंशुला राव का नाम भी इस सूची में शामिल हुआ था। यही कारण है कि राजन कुमार का मामला खेल जगत में विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है।
अन्य खेलों के खिलाड़ी भी निलंबित
डोप जांच में विफल होने वाले खिलाड़ियों की हालिया सूची में फुटबॉल खिलाड़ी नोंगमैथेम रतनबाला देवी का नाम भी शामिल है, जिनके नमूने में एनाबॉलिक स्टेरॉयड मेटांडिएनोन पाया गया था। इसके अतिरिक्त एथलेटिक्स में गौरव पटेल, भारोत्तोलन में खुशबू कुमारी, मुक्केबाजी में अचलवीर करवासरा और पोलो में सिद्धांत शर्मा को भी अस्थायी निलंबन का सामना करना पड़ा है।
तमिलनाडु की धाविका पर लगा था आठ वर्ष का प्रतिबंध
तमिलनाडु की फर्राटा धाविका धनलक्ष्मी शेखर पर पिछले वर्ष दूसरी बार डोप जांच में असफल होने के बाद नौ सितंबर 2025 से आठ वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है। उनके नमूने में भी एनाबॉलिक स्टेरॉयड ड्रोस्टानोलोन की पुष्टि हुई थी। इससे पहले वह 2022 में डोप अपराध के लिए तीन वर्ष का प्रतिबंध झेल चुकी थीं और 2025 में खेल में वापसी की थी। यह उदाहरण दर्शाता है कि डोपिंग के मामलों में नियम बेहद सख्त हैं और दोबारा उल्लंघन पर कठोर दंड दिया जाता है।
आगे क्या होगा
राजन कुमार को अब अपना पक्ष रखने और बी सैंपल की जांच कराने का अधिकार मिलेगा। अंतिम निर्णय जांच प्रक्रिया पूरी होने और सुनवाई के बाद लिया जायेगा। यह मामला उत्तराखंड के खेल जगत के लिए भी एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है कि खिलाड़ियों को दवाओं और सप्लीमेंट्स के उपयोग में अत्यधिक सावधानी बरतनी होगी।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Rajan Fail in Dope Test):
Rajan Fail in Dope Test, Uttarakhand Cricketer Doping Case, Rajan Kumar Doping News, Indian Cricket Doping Update, NADA Suspension Cricketer, Syed Mushtaq Ali Trophy Player News, Doping In Indian Sports, Cricket Anti Doping Rules India, Domestic Cricket Controversy, Sports Integrity India, Indian Athletes Doping Ban, #UttarakhandNews, #CricketNewsIndia, #DopingCase, #NADAIndia, #SyedMushtaqAliTrophy, #IndianSports, #HindiNews
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।











3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।