‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

September 21, 2024

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम प्रारंभ, जानें क्या दी गयी दीक्षा…

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 जुलाई 2024 (Induction Program started in DSB Campus Nainital)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में सोमवार सेे दो दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. दीवान रावत सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों को उत्तराखंड की भाषा और सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करने और उसे आगे बढ़ाने की अपील की।

किसने-क्या कहा

(Induction Program started in DSB Campus Nainital)
सोमवार को डीएसबी परिसर में आयोजित हुए दीक्षारंभ कार्यक्रम में मंचासीन कुलपति एवं अन्य।

नैनीताल जनपद के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने विद्यार्थियों को पढ़ाई में आगे बढ़ने और साइबर अपराधों व हर प्रकार के नशे से दूर रहने का संदेश दिया। साथ ही अनुशासन में रहकर सफलता प्राप्त करने की सलाह दी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रदीप कुमार मनी ने विद्यार्थियों को कानून की महत्ता को समझने और कानून का उल्लंघन ना करने की सलाह दी और कानूनी नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी।

वन संरक्षक टीआर बीजू लाल ने विद्यार्थियों से पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने का आग्रह किया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया। सीआरपीएफ के डीआईजी एसडी पांडे ने विद्यार्थियों को पढ़ाई की महत्ता को समझने और निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा दी। परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया।

इस दौरान विद्यार्थी हर्षित कुमार द्वारा तैयार रेखाचित्र, परिजात का पौधा और शॉल उड़ाकर विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने विद्यार्थियों को उनके हित में परिसर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और एंटी रैगिंग के संदर्भ में यूजीसी के नियम से अवगत कराया। कुलानुशासक प्रो. एचएस बिष्ट एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेन्द्र राणा ने भी अपने विभाग से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई।

इन्होंने दिया योगदान (Induction Program started in DSB Campus Nainital)

इस अवसर पर चित्रकला संकायाध्यक्ष प्रो. एमएस मावड़ी, कृषि संकायाध्यक्ष प्रो. जीत राम, आईसीसी संयोजक प्रो. सीएस रावत, आईआईसी निदेशक प्रो. आशीष तिवारी, और लेफ्टीनेंट डॉ. रीतेश साह ने भी महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान कीं। कार्यक्रम का संचालन प्रो. गीता तिवारी एवं प्रो. ललित तिवारी ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. रीना सिंह, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. हृदयेश कुमार, डॉ. ऋचा गिनवाल, डॉ. सरोज, डॉ. आंचल, डॉ. भूमिका प्रसाद, डॉ. मनीषा संगुड़ी, डॉ. अलंकार महतोलिया, डॉ. संध्या यादव आदि का योगदान रहा। (Induction Program started in DSB Campus Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Induction Program started in DSB Campus Nainital, Kumaon University, DSB Campus Nainital, Induction Program, Deeksharambh, Initiation program, Newly admitted students, Students, Initiation,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page