Achchhi Pahal Good Initiative
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 मार्च 2025 (AI Translation Model for Folk Language Kumauni) आज के दौर में हर क्षेत्र में एआई यानी कृत्रिम बौद्धिकता का उपयोग किया जा रहा है, किंतु उत्तराखंड की प्रमुख लोकभाषा कुमाउनी के लिये अब तक एआई उपलब्ध नहीं है। इन स्थितियों के बीच ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर बिष्ट ने ‘एआई फॉर कुमाउनी वाणी: स्थानीय विरासत का संरक्षण’ परियोजना की शुरुआत कर एक ऐतिहासिक पहल की है। यह भारत का पहला स्थानीय अनुवाद मॉडल है, जो कुमाउनी भाषा के संरक्षण और संवर्धन पर केंद्रित है।

(AI Translation Model for Folk Language Kumauni)
ग्राफिक ईरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र अतुल जोशी एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर बिष्ट।

परियोजना के अंतर्गत बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र अतुल जोशी को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित वॉलमार्ट में कार्यरत भारतीय मूल के नीलेश कुमार तंवर के आर्थिक सहयोग से सशुल्क इंटर्नशिप प्राप्त हुई है। अतुल उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी नवीन चंद्र जोशी एवं गीता जोशी के सुपुत्र हैं। तकनीकी दृष्टि से यह एक क्रांतिकारी कदम है, जिसमें परियोजना के प्रथम चरण में कुमाउनी भाषा का सुव्यवस्थित डेटा सेट तैयार कर एआई मॉडल को प्रशिक्षित किया गया। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और अब मॉडल की सटीकता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त ट्यूनिंग की योजना बनाई जा रही है, जिससे यह और अधिक प्रभावी हो सके।

परियोजना प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के अनुरूप भी (AI Translation Model for Folk Language Kumauni)

बताया गया है कि यह पहल स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने और कुमाउनी भाषा को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्थापित करने के उद्देश्य से की गई है। इसके माध्यम से सरकारी और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कुमाउनी भाषा में सामग्री उपलब्ध कराना आसान होगा, जिससे यह भाषा और इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित रह सके।

यह भी बताया गया है कि यह परियोजना प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के अनुरूप भी है, जो स्थानीय भाषाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है और यह पहल उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को डिजिटल युग में नई मजबूती देने का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन सकती है। (AI Translation Model for Folk Language Kumauni)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(AI Translation Model for Folk Language Kumauni, Kumauni News, AI for Kumauni, Graffic Era Hill University, Translation from Kumauni, Kumaoni, Folk Language Kumauni, Internship received for AI translation model for folk language Kumauni,)

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

You missed