ब्रेकिंग: सीबीएसई बोर्ड ने घोषित किये 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम, यहां सबसे पहले देखें…

नवीन समाचार, नई दिल्ली, 13 मई 2024 (CBSE Board declared 10th-12th Results-See here)। सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई बोर्ड ने 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं करवाई थीं। वहीं बोर्ड ने आज पहले 12वीं और फिर 10वीं के परिणाम जारी कर दिये हैं।
अनुष्का ने 12वीं में राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया
सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में रुद्रपुर के एमीनिटी स्कूल की वाणिज्य वर्ग की छात्रा अनुष्का प्रीतम ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अनुष्का ने इससे पहले 10वीं में भी 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। अनुष्का के पिता अंजनी कुमार स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में चिकित्सक हैं। उनके दादा सिद्धेश्वर प्रसाद भी चिकित्सक रहे हैं। अनुष्का ने बताया कि वह रोजाना 14 से 16 घंटे पढ़ाई करती थी।
नैनीताल के वंश जोशी के 94.8 प्रतिशत अंक
नैनीताल। नैनीताल के सनवाल स्कूल के छात्र वंश जोशी ने सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। नगर के विनोद जोशी व कमला जोशी के पुत्र वंश श्रीराम सेवक सभा के तत्वावधान में आयोजित होने वाली रामलीला में लक्ष्मण के पात्र के रूप में भी नजर आते हैं।
उधर नगर के राधा चिल्ड्रन एकेडमी में 10वीं में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ दिव्या के 84, अभिनव पाठक के 75 व 72 प्रतिशत अंक आये हैं।
कैसे चेक करें परिणाम? (CBSE Board declared 10th-12th Results-See here)
सीबीएसई के 12वीं का परिणाम पता करने के लिए बोर्ड की औपचारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ या https://www.cbse.gov.in/ पर लॉग इन करें। फिर CBSE 10th या 12th Result 2024 का विकल्प चुनें और अपना रोल नंबर सहित अन्य जानकारियां भर दें। अब सबमिट का बटन दबाएं। बस आपका परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा। आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
कहां है टॉपर्स लिस्ट?
इंटरमीडिएट और हाई स्कूल के नतीजे घोषित करते समय सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर्स की सूची निकालना हमेशा के लिए बंद कर दिया है। बोर्ड के अनुसार टॉपर्स की लिस्ट बच्चों में अवांछित प्रतियोगिता को जन्म देती है, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ पर बुरा असर पड़ता है।
10वीं में 93.6 व 12वीं में 87.98 प्रतिशत बच्चे पास
सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.6 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, वहीं लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. इस साल 94.75% लड़कियां पास हुई हैं। बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद कक्षा 10वीं के नतीजे जारी किए हैं. सीबीएसई 12वीं में 87.98% पास छात्र और छात्राएं पास हुए हैं।
देहरादून क्षेत्र 17 क्षेत्रों में 11वें स्थान पर
12वीं देशभर के 17 क्षेत्रों में देहरादून क्षेत्र 11वें स्थान पर रहा है। देहरादून रीजन का परिणाम 83.83 प्रतिशत रहा जो बीते वर्ष के मुकाबले तीन प्रतिशत तक बढ़ा है। सीबीएसई के देहरादून क्षेत्र में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
