
नवीन समाचार, नैनीताल, 10 फरवरी 2024 (Recruitment Examinations)। कल रविवार 11 फरवरी को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक जिला नैनीताल के हल्द्वानी में 9 परीक्षा केंद्र में पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन शाखा) अधिदर्शक-प्रदर्शक, निरीक्षक (रेशम) के पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा (Recruitment Examinations) आयोजित होनी है। इस परीक्षा में कुल 4565 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
परीक्षा के नोडल अधिकारी फिंचा राम चौहान ने बताया कि हल्द्वानी में कर्फ्यू और धारा 144 लागू होने के बावजूद यह परीक्षा निर्धारित तिथि, समय और पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों में ही आयोजित की जायेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के माध्यम से आवागमन की सुविधा दी जायेगी। (Recruitment Examinations)
उनके प्रवेश पत्र ही उनके लिये कर्फ्यू पास होंगे। प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने की सुविधा दी जायेगी। उन्होंने अभ्यार्थियों से कहा कि अपने साथ एक से अधिक सदस्य को न लायें। किसी भी असुविधा-परेशानी के लिये अपर जिला मजिस्टेªट से 9520581108 एवं 9411181108 नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है। (Recruitment Examinations)
कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम (Recruitment Examinations)
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने शनिवार को परीक्षा सत्र 2023 में पंजीकृत विद्यार्थियों की नई शिक्षा नीति के तहत बीए, बीससी व बीकॉम के प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाओं के पंजीकृत परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। (Recruitment Examinations)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।