December 22, 2025

सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में नैनीताल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Exam Results
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में नैनीताल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 मई 2025 (Excellent Performance of Nainital Students-CBSE) शिक्षा नगरी नैनीताल के प्रमुख विद्यालयों के विद्यार्थियों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर शिक्षा जगत को गौरवांवित किया है। नगर के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में खुशी राणा ने वाणिज्य वर्ग में 96.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

da36898db223130ffdc3fda272bda2b9 2122148447वहीं मानविकी वर्ग में चयनिका दुम्का ने 96 प्रतिशत व माही जैड़ा ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं। इनके अतिरिक्त शिवांगी बोरा ने 94.8, जेनब बानो ने 93.2, निवेदिता उप्रेती ने 92.2, ख्याति बिष्ट ने 91.6, आलिया समरीन ने 91.2, प्राची खुल्बे ने 90.6 व गुलराना खातून ने 90.4 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं।

वहीं नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार की बात करें तो विद्यालय में विज्ञान वर्ग में नोरम अलवर्ट सिंह ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि केशव गोयल व पीयूष सत्याल ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

इसी तरह वाणिज्य वर्ग में अमनराज ने 91.4 प्रतिशत, नकुल जोशी ने 90 प्रतिशत और ध्रुव कुमार रस्तोगी ने 88.2 प्रतिशत तथा कला वर्ग में अनुपम प्रताप सिंह 94.6 प्रतिशत, आयुषनाथ गोस्वामी ने 92.2 प्रतिशत व आयुष प्रसाद ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने वर्गों में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सूर्यप्रकाश एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो ओमप्रकाश सिंह नेगी, उपाध्यक्ष अजय अरोड़ा, प्रबंधक अरुण कुमार अग्रवाल व कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने विद्यार्थियों को इस प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में भी नैनीताल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन (Excellent Performance of Nainital Students-CBSE)

नैनीताल। शिक्षा नगरी नैनीताल के प्रमुख विद्यालयों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर शिक्षा क्षेत्र को गौरवांवित किया है। नगर के एलपीएस यानी लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय के आयुष्मान पचोलिया ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है, जबकि अभिज्ञान लोहनी ने 96 व दुर्गेश मिश्रा ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके अतिरिक्त रेयान आलम खान, आञ्जनेय धरमसत्तू, सुधांशु बिष्ट एवं अनीश सिंह रावत ने भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं।

यह भी पढ़ें :  जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से गरमपानी सहकारी समिति में जमा धनराशि की अनियमितता उजागर, कर्मचारी पर अभियोग दर्ज

748f961ccec75324d514e05a2556921a 1567596399यही नहीं विद्यालय के 46 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक तथा 86 प्रतिशत ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। आञ्जनेय एवं अभिज्ञान ने सूचना प्रौद्योगिकी विषय में पूर्णांक यानी शत-प्रतिशत अंक, जबकि आयुषमान व दुर्गेश ने सामाजिक विज्ञान में 99 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी ने विद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों व अभिभावकों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

44dadbff4f78352bd77fd60cc73eb6d9 1907428588वहीं पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के विद्यार्थी चैतन्य खैरा ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पाया। वहीं विनय पाठक ने 97.4 प्रतिशत, विवेक रंजन ने 96.8 प्रतिशत, अंकित कुमार सिंह ने 96.6 प्रतिशत तथा मयंक गुप्ता और स्वस्तिक पाठक ने 96.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर शीर्ष स्थान बनाया है। यही नहीं विद्यालय के सभी 138 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

इसी तरह राधा चिल्ड्रन एकेडमी के दसवीं कक्षा के छात्र देवेश जोशी ने 88.02 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। इस पर विद्यालय की प्रबंधक रिंकू शाह, प्रधानाचार्य प्रकाश प्रसाद व शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। (Excellent Performance of Nainital Students-CBSE)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Excellent Performance of Nainital Students-CBSE, Nainital News, Exam Results, CBSE Board Exam Results, CBSE Board Results, Nainital Schools, Class 12 Toppers, Class 10 Toppers, Academic Excellence, CBSE Top Scorers, Nainital Education, Student Achievements, CBSE Results 2025, Board Exam Results, High Scorers CBSE, Nainital News, Top Performing Students, Commerce Toppers, Science Toppers, Arts Toppers, School Merit List, Outstanding Students, CBSE Success Stories, Uttarakhand Education, Excellent performance of Nainital students in CBSE Board exam,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :