December 22, 2025

शिक्षा विभाग में शिक्षकों-कर्मचारियों के अनिवार्य स्थानांतरणों के लिये शुरू हुई कवायद, रिक्तियों, लंबे समय से गायब एवं अतिरिक्त शिक्षकों की सूचना भी तलब…

0
transfer
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 26 अप्रैल 2024 (Exercise started for Teachers CompulsoryTransfer) । शिक्षा विभाग में हर वर्ष होने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण की कवायद शुरु हो गयी है। इस हेतु शुक्रवार को नैनीताल जनपद के भीमताल स्थित डायट में शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास ने कुमाऊं मंडल के शिक्षाधिकारियों की बैठक ली और उन्हें स्थानांतरणों के लिये तय समय के अनुसार होमवर्क पूर्ण करने और शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना तत्काल अपडेट करने के निर्देश दिये।

(Exercise started for Teachers CompulsoryTransfer) शिक्षा विभाग में शिक्षकों-कर्मचारियों के अनिवार्य स्थानांतरण के लिए अपर  निदेशक ने दिये निर्देशइसके अलावा स्थानांतरण की प्रक्रिया से पूर्व शिक्षकों के पोर्टल में उनके सुगम व दुर्गम विद्यालयों में सेवाओं की अंकना पूर्ण करते हुये रिक्तियों को अपडेट करने का कहा, साथ ही चेताया कि रिक्तियों में किसी भी प्रकार की भिन्नता पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में शिक्षा, पुलिस और शैक्षणिक जगत की उपलब्धियां, युवाओं और संस्थानों ने बढ़ाया जनपद का मान

बैठक में नैनीताल के मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी, पिथौरागढ़ के अशोक जुकारिया, अल्मोड़ा के एडी बलौदी, उधमसिंह नगर के डीएस राजपूत, चंपावत के हरीश रौतेला, बागेश्वर के गजेंद्र सिंह सौन, डायट की प्राचार्य गीतिका जोशी, प्रशासनिक अधिकारी निधि रावत, जगमोहन रौतेला, ललित उपाध्याय, सुरेंद्र शर्मा, संजीव जोशी व पूरन बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे। (Exercise started for Teachers CompulsoryTransfer)

लंबे समय से गायब एवं अतिरिक्त शिक्षकों की सूचना तलब की (Exercise started for Teachers CompulsoryTransfer)

नैनीताल। बैठक में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास ने दीर्घकाल से अपनी सेवाओं से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों व कार्मिकों की सूचना तथा विद्यार्थियों की शून्य संख्या वाले विद्यालयों में तैनात शिक्षकों तथा मानकों से अधिक संख्या में तैनात शिक्षकों की सूचनाएं तत्काल मंडलीय कार्यालय को उपलब्ध कराने को भी कहा। (Exercise started for Teachers CompulsoryTransfer)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Exercise started for Teachers CompulsoryTransfer)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :