कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर छात्रा से विवाहेतर संबंध रखने और पत्नी को प्रताड़ित कर घर से बाहर निकालने का आरोप

-छात्रा को “फील्ड विजिट” और विदेश यात्राओं पर भी ले जाने और घर पर लिव-इन में रखने के आरोप
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 मई 2025 (Kumaon University Professor accused of Affair)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद मुख्यालय में रहने वाली एक 59 वर्षीय महिला ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत अपने पति पर वर्षों से मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न करने, अपनी एक छात्रा से अवैध विवाहेतर संबंध रखने तथा वृद्ध सास की देखभाल की जिम्मेदारी अकेले उन पर डालकर त्यागने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। उनकी शिकायत पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने आरोपित प्रोफेसर के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है।
प्रोफेसर की शादी को हुए 36 वर्ष-35 वर्ष की है बेटी
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में कहा है कि वह अपनी 87 वर्षीय सास के साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्लीपी हॉलो परिसर में निवास कर रही हैं और उन्हीं की देखभाल कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनका विवाह 18 जनवरी 1989 को आरोपित प्रोफेसर के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था। इस विवाह से उनकी 35 वर्षीय पुत्री भी है। उनका परिवार 1997 से नैनीताल में रह रहा है।
पीड़िता के अनुसार विवाह के बाद से ही उन्होंने पारिवारिक शांति हेतु कई बार समझौते किये और अपने उज्ज्वल शैक्षणिक भविष्य का त्याग कर गृहस्थ जीवन को प्राथमिकता दी, किंतु बीते 10-12 वर्षों से उनके पति का अपने ही विभाग की एक पूर्व छात्रा के साथ अवैध विवाहेतर संबंध है, और वह उसके साथ ही सहवास यानी Live-In में रहते हैं, और पत्नी को त्याग दिया है।
उनका आरोप है कि 10 जुलाई 2022 को पति ने उन्हें पारिवारिक आपातकाल का बहाना बनाकर लखनऊ भेज दिया, यह वादा कर कि वह बाद में नैनीताल ले आयेंगे, लेकिन वहां उनके साथ दुर्व्यवहार शुरू हुआ। फोन पर गालियां दी जाने लगीं और उन्हें तथा उनकी पुत्री को जीवन से बाहर कर देने की बातें की गईं। इसके बाद उन्होंने फोन और व्हाट्सएप आदि पर संपर्क पूरी तरह बंद कर दिया और हर माध्यम से उन्हें अवरुद्ध भी कर दिया।
थूका और थप्पड़ व घूंसे मारे
पीड़िता ने कहा है कि वह अपने विवाह को बचाने के लिये 10 अगस्त 2023 को लगभग एक वर्ष के बाद नैनीताल लौटी तो यहां आकर पता चला कि पति का छात्रा से अवैध संबंध चल रहा है, और वह उसके साथ फील्ड विजिट और विदेश यात्राओं पर जा रहे हैं और छात्रा समय-समय पर उनके घर में भी रह चुकी है। पीड़िता ने जब इस बारे में पति से बात की और उन्होंने पीड़िता पर शारीरिक हमला किया, थूका और थप्पड़ व घूंसे मारे। वह हिंसा का प्रयोग कर प्रेमिका के साथ खुलकर रहने के लिये पत्नी को घर से निकलने के लिये मजबूर करने लगे।
प्रेमिका के साथ दक्षिण कोरिया की विदेश यात्रा पर भी गए (Kumaon University Professor accused of Affair)
पति के अत्याचार व हिंसा से बचने के लिये पीड़िता पुनः लखनऊ चली गयी और 23 जून 2024 को वापस सुलह के लिये नैनीताल लौटी तो पति अपनी प्रेमिका छात्रा के साथ शयन कक्ष में मिले। इस पर पत्नी को 3 दिन बाद ही यहां से भागने को मजबूर होना पड़ा। इस बीच प्रेमिका के साथ दक्षिण कोरिया की विदेश यात्रा पर भी गए। इधर पुनः वह 19 नवंबर 2024 को नैनीताल लौटी तो आरोपित प्रोफेसर पत्नी से हर तरह से संपर्क तोड़कर व छोड़कर चले गये।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में पति द्वारा उन्हें अकेली वृद्ध सास की देखभाल हेतु छोड़ने और किसी प्रकार की आर्थिक अथवा मानसिक सहायता न देने की बात भी कही है। उन्होंने इस गंभीर पारिवारिक उत्पीड़न और विवाहेतर संबंधों के चलते न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भी उचित कार्यवाही की मांग की है। पीडिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 504 व 498-ए के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। (Kumaon University Professor accused of Affair)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Kumaon University Professor accused of Affair, Nainital News, Kumaun University News, Kumaun University Professor’s News, Extramarital Affair, Teacher’s Relations with Student, Kumaon University professor accused of having extramarital affair, Teacher’s extramarital affair with a student, Husband harassing wife and throwing her out of the house, Domestic Violence, Woman Harassment, Extra Marital Affair, Professor Accused, Kumaun University, Nainital News, Mental Harassment, Physical Assault, Elder Care Abandonment, Legal Complaint, Women Rights, Uttarakhand News, Nainital Crime News, Crime against Women, Ghareloo Hinsa, Crime News,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.