कुमाऊं विवि में एनसीसी कैडेटों को मिलेगी एसएसबी की कोचिंग, बढ़ी परीक्षा की आवेदन तिथि व स्थगित हुईं परीक्षाएं…

एनसीसी कैडेटों को एसएसबी की कोचिंग मिलेगी (NCC cadets will get SSB coaching in Kumaon Univ)
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अप्रैल 2024 (NCC cadets will get SSB coaching in Kumaon Univ)। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने कुलपति प्रो. दीवान रावत के विशेष प्रयास से एनसीसी के सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले कैडेट विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की है। कर्नल वीके रावल तथा ग्रुप कैप्टन संदीप मोहन को कुमाऊं विश्वविद्यालय का विजिटिंग प्रोफेसर नियुक्त किया गया है जो कैडेटों को एसएसबी की कोचिंग देंगे।
विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि इस आशय के आदेश रजिस्ट्रार दिनेश चंद्रा द्वारा जारी किए जा चुके हैं तथा इसकी प्रति आर्मी विंग एनसीसी के मेजर प्रो. हरीश बिष्ट तथा लेफ्टिनेंट डॉ. रितेश साह को दी गई है। यह निर्णय कुलपति की विद्यार्थियों से हुई बैठक में लिया गया है।
कुमाऊं विवि ने बढ़ाई परीक्षा की आवेदन तिथि (NCC cadets will get SSB coaching in Kumaon Univ)
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने स्नातक, स्नातकोत्तर एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर की मुख्य एवं एक्स छात्रों की परीक्षाओं के लिये आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि को 3 मई तक बढ़ा दिया है। सहायक कुलसचिव शमशेर सिंह की ओर से यह जानकारी दी गयी है।
कुमाऊं विवि ने स्थगित कीं परीक्षाएं (NCC cadets will get SSB coaching in Kumaon Univ)
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने नई शिक्षा नीति से आच्छादित स्नातक कक्षाओं की द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की आगामी 2, 3, 4 व 5 मई को प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। कुलसचिव की ओर से बताया गया है कि ‘शासन की सहमति की प्रत्याशा एवं व्यापक छात्रहित’ में यह परीक्षाएं स्थगित की गयी हैं। इन तिथियों को प्रस्तावित परीक्षाओं के लिये संशोधित कार्यक्रम बाद में अलग से जारी किया जाएगा। अलबत्ता यह नहीं बताया गया है कि परीक्षाओं को स्थगित करने में क्या छात्र हित निहित है। (NCC cadets will get SSB coaching in Kumaon Univ)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (NCC cadets will get SSB coaching in Kumaon Univ)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।